Site icon Hindi Dynamite News

हाई-स्पीड ट्रेन में विदेशी परिवार का स्नैक्स खाते हुए रिएक्शन Viral, देखेंगे तो आप भी खुश हो जाएंगे

ब्रिटिश परिवार ने वंदे भारत में चार घंटे की यात्रा के दौरान अदरक वाली चाय का आनंद लिया और उनकी ‘Wow’ वाली प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं। इस अनुभव ने भारतीय ट्रेनों की आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ भारतीय मेहमान नवाजी को भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा दिया हैं।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
हाई-स्पीड ट्रेन में विदेशी परिवार का स्नैक्स खाते हुए रिएक्शन Viral, देखेंगे तो आप भी खुश हो जाएंगे

New Delhi: भारत के सबसे प्रीमियम ट्रेन Vande Bharat Express में सफर कर रहे एक ब्रिटिश परिवार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस सफर में सबसे अधिक चर्चा परोसी गई अदरक वाली चाय की रही, जिसपर उनका रिएक्शन देखने लायक हैं।

यह वीडियो ब्रिटिश ट्रैवल व्लॉगर परिवार Hutchinson Family के द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है, जिसमें उन्होंने चार घंटे की ट्रेन यात्रा और उस दौरान मिले स्नैक्स-मील ट्रे की अनुभव को शेयर किया हैं। उन्होनें ने कहा- टिकट की कीमत लगभग £11 (लगभग ₹1,200) प्रति व्यक्ति थी और जिसमें भोजन-स्नैक्स शामिल थे।

वायरल वीडियो से बवाल: निचलौल CHC अधीक्षक पद से हटाए गए डॉक्टर पहुंचे हाईकोर्ट, CMO से जवाब तलब

क्या खास मिला वंदे भारत ट्रेन में 

स्नैक्स-ट्रे में विभिन्न आइटम थे, जैसे- डायट मिक्सचर, कैरामेल पॉपकॉर्न, एक पैटी, आम का जूस और अदरक चाय पाउडरपरिवार को पहले यह समझ नहीं आ रहा था कि चाय पाउडर कैसे उपयोग करनी है, लेकिन जैसे ही उन्होंने इसमें गर्म पानी डाला और पहला घूंट लिया, उनकी मुस्कान कहने को थीउन्होनें मुस्कुराते हुए कहा: “It’s really nice… it smells delicious too. Wow.”

उनका यह सकारात्मक अनुभवकेवल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, बल्कि भारतीय रेलवे प्रेमियों के लिए गौरव का विषय बन गया। कई यूज़र्स ने इस वीडियो पर खुशी जताते हुए कमेंट किया कि आख़िरकार कुछ विदेशी अब लोगों को भारत का अच्छा पक्ष दिखा रहे हैं।”

वायरल वीडियो पर लोगों ने क्या कहा

वायरल वीडियो पर लोगों ने कहा कि इस तरह की विदेशी यात्रियों की प्रतिक्रियाएं भारतीय ट्रेवल और रेलवे ब्रांडिंग के लिए अच्छा संकेत हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस को भारतीय रेलवे की “मेक इन इंडिया” पहल की एक बड़ी उपलब्धि माना जाता है। इसे चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में पूरी तरह देश में ही डिजाइन और निर्मित किया गया है। इस ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ देशी एंटी-कोलिजन तकनीक ‘कवच’ भी लगाई गई है, जो इसे और अधिक सुरक्षित तथा आधुनिक बनाती है।

Sanjeev Balyan Viral Video: अपनी ही सरकार पर बरसे केंद्रीय मंत्री, बोले- प्रशासक बने डाकू, सब कुछ लूट लिया!

इस वीडियो को देखकर हमें यह पता चलता है कि भारतीय ट्रेनों में अब सिर्फ गति और आराम नहीं बल्किमेजबानी’ (hospitality) और छोटे-छोटे भाव भी मायने रखते है। ब्रिटिश परिवार द्वारा शेयर की गई अदरक चाय वाली वीडियो पूरे देश में लाखों बार देखा जा चुका। 

Exit mobile version