Gorakhpur: थाना पिपराइच क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की निरंतरता में हुई है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त सागर निषाद पुत्र झीनकन निषाद, निवासी ककरहिया थाना पिपराइच को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
घटना 21 अक्टूबर 2025 की है। वादी द्वारा थाना पिपराइच पर दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया था कि गांव में पुरानी रंजिश को लेकर सागर निषाद और उसके साथियों ने जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित को गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 756/25 अंतर्गत धारा 126(2), 352, 331(8), 115(2), 109, 351(3) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
Gorakhpur Crime: सरकारी काम में अड़चन डालने वाले युवक-युवती गिरफ्तार, शांति भंग का मामला
पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पिपराइच के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राहुल दुबे व उनकी टीम ने अभियुक्त की तलाश में लगातार छापेमारी की। मंगलवार को पुलिस टीम को सफलता मिली और सागर निषाद को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पुलिस गिरफ्तारी के बाद अब मामले की आगे की जांच में जुट गई है। पुलिस इस बात की भी पुष्टि कर रही है कि घटना में और कितने लोग शामिल थे तथा किसी अन्य साजिश की भूमिका तो नहीं थी।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 राहुल दुबे के साथ कांस्टेबल अनुज कुमार सिंह और कांस्टेबल अभिषेक पाण्डेय शामिल रहे। पुलिस टीम की इस कार्रवाई की स्थानीय स्तर पर चर्चा है। ग्रामीणों का कहना है कि पुरानी रंजिश से जुड़े विवाद अक्सर बढ़ जाते हैं जिससे गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है। पुलिस की इस कार्रवाई से पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद मिली है और गांव में भी राहत का माहौल देखने को मिला।
Gorakhpur Scam: गोरखपुर में करोड़ों की ठगी का चौंकाने वाला मामला, जांच में पुलिस के उड़े होश
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।

