Site icon Hindi Dynamite News

पेट्रोल पंप निर्माण को लेकर मचा बवाल, भूमि स्वामी ने खुद पर उड़ेला पेट्रोल; जानें फिर क्या हुआ

रामसनेहीघाट क्षेत्र में पेट्रोल पंप निर्माण को लेकर विवाद बढ़ गया। भूमि स्वामी ने विरोध जताते हुए खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रशासनिक टीम ने समय रहते स्थिति संभाली और बल तैनात कर दिया है।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
पेट्रोल पंप निर्माण को लेकर मचा बवाल, भूमि स्वामी ने खुद पर उड़ेला पेट्रोल; जानें फिर क्या हुआ

Barabanki: जनपद के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के धरौली गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पेट्रोल पंप निर्माण को लेकर शुरू हुआ विवाद अचानक हिंसक मोड़ ले बैठा। भूमि स्वामी रामप्रकाश तिवारी ने विरोध जताते हुए खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया।

कैसे शुरू हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक, अयोध्या-लखनऊ राजमार्ग के किनारे बीपीसीएल कंपनी (Bharat Petroleum Corporation Limited) द्वारा पेट्रोल पंप निर्माण कार्य कराया जा रहा है। रविवार सुबह कंपनी के ठेकेदार जेसीबी मशीन के साथ पहुंचे और निर्माण कार्य शुरू कराया। इसी बीच गांव के निवासी और भूमि स्वामी रामप्रकाश तिवारी ने आपत्ति जताई और कहा कि जिस भूमि पर निर्माण कराया जा रहा है, वह उनकी निजी संपत्ति है। रामप्रकाश का आरोप है कि उनकी जमीन को जबरन अधिग्रहित कर लिया गया है और कंपनी प्रशासन की मदद से वहां काम शुरू कर रही है। इस बात को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया।

बाराबंकी में सड़क किनारे मिला हिस्ट्रीशीटर का शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

भूमि स्वामी ने उठाया खतरनाक कदम

दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि आक्रोशित भूमि स्वामी रामप्रकाश तिवारी ने मौके पर ही खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया। यह देखकर मौके पर मौजूद लोग घबरा गए। कई लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और तत्काल पुलिस व प्रशासन को सूचना दी। थोड़ी ही देर में आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। स्थिति को देखते हुए पुलिस बल को बुलाया गया ताकि किसी अप्रिय घटना को टाला जा सके।

अफरा-तफरी के बीच पहुंची प्रशासनिक टीम

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अनुराग सिंह, थाना प्रभारी रामसनेहीघाट, और राजस्व विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने किसी तरह आक्रोशित भूमि स्वामी को शांत कराया और आत्मदाह जैसे कदम से रोका। एसडीएम ने बताया कि “टीम ने समय रहते हस्तक्षेप किया, जिससे बड़ी घटना टल गई। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।”

“कंपनी जबरन कर रही निर्माण”

भूमि स्वामी के पुत्र रजनेश तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संबंधित जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद बीपीसीएल कंपनी ने प्रशासन की मदद से जबरन निर्माण कार्य शुरू करवा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि “हमने कोर्ट में केस दायर कर रखा है, लेकिन प्रशासन कंपनी के दबाव में काम कर रहा है। जब तक न्यायालय का फैसला नहीं आता, तब तक किसी तरह का निर्माण अवैध है।”

Accident in UP: बाराबंकी में बेकाबू डंपर ने बाइक सवारों को कुचला- एक की मौत, एक गंभीर घायल

“न्यायालय के आदेश पर हो रहा निर्माण”

वहीं, एसडीएम अनुराग सिंह ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कंपनी द्वारा किया जा रहा निर्माण कार्य न्यायालय के आदेशों और कानूनी प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है। उन्होंने बताया, “बीपीसीएल कंपनी को सुरक्षा प्रदान करने का आदेश कोर्ट ने दिया है। उसी के अनुरूप प्रशासन ने निर्माण स्थल पर सुरक्षा मुहैया कराई है। उन्होंने कहा कि “भूमि स्वामी द्वारा आत्मदाह की कोशिश की सूचना मिलते ही टीम तुरंत पहुंची और स्थिति को शांत किया गया।

पुलिस बल की तैनाती

घटना के बाद से धरौली गांव और उसके आसपास का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। संभावित विवाद को रोकने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया है। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है और कहा कि किसी भी पक्ष को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। थाना प्रभारी रामसनेहीघाट ने बताया कि दोनों पक्षों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं और विवादित भूमि के कागजात की जांच की जा रही है। आवश्यक होने पर दोनों पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version