Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में पकड़ा गया इनामी गैंगस्टर विशाल गुप्ता, कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

संगठित अपराध और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हरपुर बुदहट पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी गैंगस्टर अभियुक्त विशाल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
गोरखपुर में पकड़ा गया इनामी गैंगस्टर विशाल गुप्ता, कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

Gorakhpur: संगठित अपराध और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हरपुर बुदहट पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी गैंगस्टर अभियुक्त विशाल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में की गई।

कई आपराधिक मामलों में शामिल

गिरफ्तार अभियुक्त विशाल गुप्ता पुत्र फूलचन्द गुप्ता निवासी ग्राम बरपार टोला रहरवा थाना खजनी का सक्रिय भूमिका संगठित आपराधिक गिरोह में बताई जा रही है। उसके विरुद्ध थाना गीडा में गैंगस्टर एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त व उसके साथी संगठित तरीके से वाहन चोरी एवं अवैध असलहे के प्रयोग सहित कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं।

Gorakhpur News: घर में लौट आई खुशियां, गुम हुई बेटी के मिलने से परिवार में खुशी की लहर

घटना के अनुसार, दिनांक 13 अप्रैल 2025 की रात्रि को विशाल गुप्ता व उसके साथियों ने वादी मुकदमा के घर के बाहर खड़ी दो पिकअप गाड़ियाँ, जिनमें अनाज लदा था, चोरी कर ली थीं। इस मामले में थाना गीडा में मु0अ0सं0 222/2025 धारा 303(2) बीएनएस सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस वारदात के बाद से विशाल गुप्ता फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त के विरुद्ध पहले से ही कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, वाहन चोरी और अवैध असलहा रखने के मामले प्रमुख हैं। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त अपराध की दुनिया में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए लगातार गैंग गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा था।

Gorakhpur Crime: सरकारी काम में अड़चन डालने वाले युवक-युवती गिरफ्तार, शांति भंग का मामला

पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधी तत्वों में खलबली मच गई है और पुलिस ने स्पष्ट संकेत दिया है कि संगठित अपराध में लिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version