New Delhi: शेयर मार्केट में आज शुक्रवार, 7 नवंबर के कारोबारी दिन की शुरुआत एक बार फिर निवेशकों के लिए खराब रही। प्रमुख इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 लाल निशान पर ट्रेड करते हुए ओपन हुए। सेंसेक्स 160.86 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,150.15 पर ट्रेडिंग शुरू करने के बाद सुबह 9:25 बजे तक 621 अंक फिसलकर 82,689 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 50 भी 75.90 अंक की गिरावट के साथ 25,433.80 पर ओपन हुआ, जो कि सुबह के सत्र में 180 अंक टूटकर 25,328 तक गिर गया।
इस गिरावट के साथ ही बीएसई बास्केट में केवल 5 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे, जबकि 25 शेयरों में कमजोरी देखने को मिली। निवेशकों की बेचैनी मुख्य रूप से ग्लोबल मार्केट की नकारात्मकता और घरेलू आर्थिक संकेतकों की अनिश्चितता के कारण बढ़ी।
Stock Market: 1000 करोड़ का घाटा, फिर भी स्विगी के शेयरों में तेजी; जानिए इसके पीछे का बड़ी वजह
टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स में टॉप गेनर शेयरों में सनफॉर्मा, इटरनल, आईटीसी, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक शामिल रहे। दूसरी ओर, टॉप लूजर्स में भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, एनटीपीसी और टीसीएस प्रमुख रहे। इन शेयरों में गिरावट का मुख्य कारण निवेशकों की बिक्री प्रवृत्ति और वैश्विक बाजारों में नकारात्मक संकेत हैं।
विशेषज्ञों के मुताबिक, सेंसेक्स और निफ्टी की यह कमजोरी तकनीकी स्तरों के टूटने और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण हुई है। सुबह के शुरुआती सत्र में ही सेंसेक्स ने 82,689 के स्तर तक गिरावट दर्ज की, जो कि निवेशकों के लिए चिंता का संकेत है।
गुरुवार का बाजार प्रदर्शन
गुरुवार, 6 नवंबर को भी भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 148.14 अंक या 0.18 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 83,311.01 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 50 भी 87.95 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,509.70 पर बंद हुआ। बीएसई बास्केट से एशियन पेंट, रिलायंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस और मारुति टॉप गेनर रहे, जबकि पावरग्रिड, इटरनल, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी टॉप लूजर रहे।
विशेष रूप से, गुरुवार के कारोबारी दिन निफ्टी स्मॉलकैप, निफ्टी मिडकैप, निफ्टी बैंक, निफ्टी 100 और निफ्टी एफएमसीजी सभी लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, निफ्टी आईटी और निफ्टी ऑटो सेक्टर में हल्की तेजी देखने को मिली।
Stock Market: मेटल और बैंकिंग शेयरों के दम पर सेंसेक्स ने दिखाया दम, जानें बाजार का मौजूदा रुख
निवेशकों की धारणा और बाजार की चाल
शेयर बाजार की लगातार गिरावट से निवेशकों में डर और बेचैनी बनी हुई है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही आर्थिक संकेतकों के बीच अनिश्चितता, मुद्रा विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव और वैश्विक तेल की कीमतों में बदलाव ने बाजार को दबाव में रखा है। विश्लेषक मानते हैं कि अगर सेंसेक्स 82,500 के स्तर से नीचे गिरता है, तो तकनीकी दृष्टि से और गिरावट का जोखिम बढ़ सकता है।
बीएसई बास्केट में अधिकतर शेयर लाल निशान पर होने के कारण मार्केट कैप में भी कमी देखने को मिली। निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे जल्दबाजी में शेयर न बेचें और दीर्घकालिक निवेश रणनीति अपनाएं।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है, यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।

