लखनऊ: यूपी के सभी जिलों को हवाई सेवा से जोड़ने का काम जारी..

डीएन संवाददाता

यूपी के स्टाम्प और नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने बताया कि यूपी के सभी जिलों को हवाई सेवा से जोड़ने का काम चल रहा है।

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता


लखनऊ: यूपी के स्टाम्प और नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने जनता दरबार में बताया की यूपी के सभी जिलों को राजधानी से जोड़ने का काम चल रहा है। राज्य के जिला मुख्यालयों को लखनऊ से हवाई-मार्ग से जोड़कर यूपी के लोगों को जल्द बड़ा तोहफा दिया जायेगा। साथ ही उन्होनें कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना का ही हिस्सा है। जनता-दरबार मे आने वाले लोगों की समस्यायें दूर की जा रही है।

यह भी पढ़े: अमेरिका में हवाई यात्रा के दौरान लैपटॉप पर लगी रोक

यह भी पढ़ें | कुछ ऐसा रहा डॉ. अखिलेश दास का सफरनामा, तस्वीरों में देखिए..

जनता-दरबार मे आने वाले लोगों की शिकायतों मे अधिकतर जमीन विवाद से जुड़े मामलें होते हैं। जिन्हें दूर करने के लिये सम्बन्धित जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया जाता है। मंत्री ने बताया की ज्यादातर मामलें पिछली सरकारों के समय के होते हैं।

मंत्री ने कहा जनता की शिकायतों पर ध्यान न देने वालें अफसरों को चेतावनी दी जा चुकी है फिर भी यदि अफसर नही सुधरेगें तो उन पर कार्यवाही की जाएंगी।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: संघ और योगी सरकार की समन्वय बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा










संबंधित समाचार