Site icon Hindi Dynamite News

UP News: रायबरेली में व्यक्ति ने लगाई फांसी, मचा हड़कंप

कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गहरवारी गांव में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के निवासी 48 वर्षीय प्रमोद शुक्ला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला। पढिये पूरी खबर
Published:
UP News: रायबरेली में व्यक्ति ने लगाई फांसी, मचा हड़कंप

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गहरवारी गांव में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के निवासी 48 वर्षीय प्रमोद शुक्ला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई।

मौत के कारणों की जांच

जानकारी  के अनुसार स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार कर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रो-रो कर बेसुध हो गए। गांव वालों के अनुसार मृतक के तीन बच्चे हैं जो पंजाब में रहते हैं। मृतक की पत्नी का कुछ साल पहले ही निधन हो चुका है। परिवार में अब इस घटना से मातम का माहौल छा गया है। इस मामले में डलमऊ कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

धारदार हथियार से दबंगों ने किया हमला

बछरावां में शनिवार रात एक गंभीर घटना में मोटरसाइकिल सवार दबंगों ने दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में दोनों युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दो बाइकों पर सवार लगभग पांच लोगों ने…

घटना के अनुसार, अंकित कुमार (निवासी कुटी मोहल्ला, बछरावां) अपने दोस्त अंकित गौतम (निवासी जिया खेड़ा, बहादुरपुर) को बाइक पर रानीखेड़ा छोड़ने जा रहा था। जब वे शारदा नहर के पास पहुंचे, तभी पीछे से दो बाइकों पर सवार लगभग पांच लोगों ने उन्हें रोक लिया।

मौके से फरार

आरोप है कि दबंगों ने बिना किसी कारण के गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर हमलावर हो गए। एक युवक ने अंकित कुमार पर चाकू से वार किया, जबकि अन्य लोगों ने अंकित गौतम को बेल्ट और लात-घूसों से पीटा। हमलावर दोबारा अकेले मिलने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।घायल अवस्था में दोनों युवकों को बछरावां सीएचसी में भर्ती कराया गया। अंकित कुमार की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

छोटी बचत, बड़ा फायदा: पोस्ट ऑफिस RD स्कीम से जुड़कर पाएं लाखों का रिटर्न, जानिए निवेश का बेहतरीन विकल्प

 

Exit mobile version