Site icon Hindi Dynamite News

UP Crime: चुनावी रंजिश को लेकर भाजपा–सपा के बीच जमकर बवाल…चले लाठी डंड, मचा बवाल

फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा कस्बे में बीती देर रात चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लाठी-डंडों और लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया गया, जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Published:
UP Crime: चुनावी रंजिश को लेकर भाजपा–सपा के बीच जमकर बवाल…चले लाठी डंड, मचा बवाल

फतेहपुर:  उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा कस्बे में बीती देर रात चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लाठी-डंडों और लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया गया, जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक,  यह घटना रात करीब 11 बजे चौडगरा चौराहे के पास हुई। बताया जा रहा है कि विवाद भाजपा नेता विक्रम सिंह (जिला पंचायत सदस्य) और व्यापारी सुरेंद्र सिंह उर्फ गोरे के समर्थकों के बीच हुआ। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, यह झगड़ा पुरानी चुनावी रंजिश का परिणाम था। वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करते और पत्थरबाजी करते साफ नजर आ रहे हैं।

साइबर हमलों को रोकने के लिए WhatsApp ने पेश किया नया फीचर, जानें साइबर हमलों पर कैसे लगेगा लगाम

कल्याणपुर थाने में दी अपनी तहरीर

सूचना मिलते ही चौडगरा चौकी प्रभारी चंदन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। चौडगरा चौकी प्रभारी चंदन सिंह ने कल्याणपुर थाने में दी अपनी तहरीर में बताया कि पहले पक्ष में सुरेंद्र सिंह उर्फ गोरे सिंह, धर्मेंद्र सिंह, शनि सिंह, रमेश, विवेक तिवारी, सचिन, अभिषेक कुमार, नागेंद्र सिंह, रचित पांडेय सहित लगभग 25 समर्थक शामिल थे।

क्या फिर खुलेगी बाहुबली नेता डीपी यादव की फाइल? पूर्व मंत्री के साथ उनकी बीवी-बेटे पर भी नोएडा में एफआईआर, जानें पूरा मामला

वीडियो के आधार पर भी आगे की कानूनी कार्रवाई

दूसरे पक्ष में सत्येंद्र सिंह उर्फ शीलू, गोपाल सिंह, अमन सिंह, विक्रम सिंह, अचल सिंह, रणजीत सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, नीरज सिंह, सुरेंद्र सिंह राठौर, विराज सिंह, अमर सिंह, विवेक सिंह, शुभम सिंह, आदित्य सिंह और करीब 10-15 अज्ञात समर्थक बताए गए हैं।इस मारपीट में कई लोग घायल हुए, जिन्हें पीएचसी गोपालगंज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कल्याणपुर थाना प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि चौकी प्रभारी की तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वायरल वीडियो के आधार पर भी आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version