Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: दमकी गांव में दर्दनाक हादसा, नहर में डूबने से पांच वर्षीय बालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब मासूम बच्चे की नहर में डूबकर मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Maharajganj News: दमकी गांव में दर्दनाक हादसा, नहर में डूबने से पांच वर्षीय बालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब मासूम बच्चे की नहर में डूबकर मौत हो गई। पूरा मामला जिले के निचलौल तहसील क्षेत्र के दमकी गांव का है। जहां रविवार को एक हृदयविदारक हादसे में पांच वर्षीय मासूम बालक की नहर में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बच्चे को किसी तरह पानी से बाहर निकाला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को प्राप्त  जानकारी के अनुसार, दमकी गांव निवासी संजय पासवान का पुत्र शिवम (5 वर्ष) दोपहर में घर के पास बहने वाली नहर के किनारे खेल रहा था। खेलते-खेलते वह अचानक फिसलकर नहर में गिर गया। बालक को नहर में गिरते देख आस-पास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। परिजन और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चे को किसी तरह पानी से बाहर निकाला।

पिता संजय पासवान गहरे सदमे

परिजन मासूम को आनन-फानन में निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद शिवम को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पिता संजय पासवान गहरे सदमे में हैं।

निचलौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची

घटना की सूचना पर निचलौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है, हालांकि नियमानुसार जांच की जा रही है।

खतरे की आशंका जताई

ग्रामीणों का कहना है कि नहर के किनारे किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। बच्चों के खेलने के दौरान पहले भी इस तरह के खतरे की आशंका जताई जा चुकी है, लेकिन आज वह डर सच हो गया। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नहरों के किनारे सुरक्षा रेलिंग लगाई जाए और उचित चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल घर में मातम पसरा हुआ है।

Exit mobile version