Site icon Hindi Dynamite News

सुपर मार्केट में पार्किंग स्टैंड संचालक की अवैध वसूली को लेकर व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

रायबरेली के सुपर मार्केट में पार्किंग स्टैंड संचालक पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौंपा है पढ़िए पूरी खबर
सुपर मार्केट में पार्किंग स्टैंड संचालक की अवैध वसूली को लेकर व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

रायबरेली। रायबरेली के गुरु तेग बहादुर (सुपर मार्केट ) पार्क में नगर पालिका द्वारा लगे स्टैंड पर मनचाही अवैध वसूली का आरोप स्थानीय व्यापारियों द्वारा लगाया गया है। व्यापारियों ने मांग की है कि इस अवैध वसूली को रोका जाए अन्यथा व्यापारी संघर्ष करने पर मजबूर हो जाएंगे।

डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार स्टैंड माफियाओं द्वारा
रायबरेली के गुरु तेग बहादुर सुपर मार्केट में अवैध वसूली का जाने की शिकायत पत्र लेकर व्यापारी आज मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंचे। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि स्टैंड संचालक श्याम मिश्रा द्वारा निर्धारित समय के बाद भी जबरन शुल्क वसूला जाता है और अधिक पैसे भी वसूले जाते हैं। इसके अलावा, वह गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार भी करता है।

गुरु तेग बहादुर सुपर मार्केट रायबरेली में नगर पालिका द्वारा लगाया गया स्टैंड पर शुल्क की अवैध एवं मनमानी वसूली के संबंध में स्थानीय व्यापारियों ने रायबरेली पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायती पत्र देकर के शिकायत की है।

शिकायतकर्ता परमजीत सिंह द्वारा बताया गया यह व्यक्ति निर्धारित समय के पश्चात भी जबरन शुल्क वसूलता है, तथा निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे भी वसूलता है। जब कोई दुकानदार या ग्राहक इस विषय में पूछताछ करता है, तो वह गाली-गलौज एवं अभद्र व्यवहार करता है।

उसके इस व्यवहार से स्थानीय दुकानदारों एवं ग्राहकों को भारी आक्रोश से रायबरेली पुलिस अधीक्षक से स्टैंड संचालक व स्टैंड पर वसूल रहे कर्मचारी की शिकायत स्थानीय व्यापारियों ने रायबरेली पुलिस अधीक्षक से की है।

इस मौके पर परमजीत सिंह, जसविंदर सिंह, कमलजीत सिंह कुलदीप सिंह, हरविंदर सिंह, सतपाल, नरेंद्र सिंह, निरंजन सिंह गोविंद सिंह, निर्मल, विनोद गुप्ता, शशिकांत, रविंद्र सिंह, कमलजीत सिंह मोगा, अमरजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, गोविंद सिंह अमन सिंह बंगा सहित अनेक व्यापारी मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने व्यापारियों के ज्ञापन को लेते हुए उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी इस मांग को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version