Site icon Hindi Dynamite News

पांच दिन से लापता मासूम का मिला शव, हाइवे पर बवाल: परिजनों का हंगामा, पुलिस से धक्का-मुक्की

महराजगंज नगर में पांच दिनों से लापता 11 वर्षीय मासूम का शव पोखरे के पास बरामद होने के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने महराजगंज-फरेंदा हाइवे पर जाम कर दिया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। हालात संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
पांच दिन से लापता मासूम का मिला शव, हाइवे पर बवाल: परिजनों का हंगामा, पुलिस से धक्का-मुक्की

Maharajganj: नगर पालिका परिषद महराजगंज के चिऊरहा वार्ड निवासी हिमांशु चौधरी (उम्र लगभग 11 वर्ष), पुत्र गणेश चौधरी, बीते रविवार से रहस्यमयी तरीके से गायब था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पांच दिनों तक मासूम का कोई पता नहीं चला। गुरुवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के दूबौली गांव स्थित एक पोखरे के पास उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव बरामद होते ही परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फूट पड़ा।

परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चे की हत्या की गई है और पुलिस की लापरवाही के कारण समय रहते उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। आक्रोशित भीड़ ने महराजगंज-फरेंदा हाइवे को जाम कर दिया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी तथा उनके घर गिराने की मांग पर अड़ गए। इस दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ हाइवे पर जमा हो गई, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिस से धक्का-मुक्की शुरू कर दी। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया, लेकिन परिजन तब तक आंदोलन पर डटे रहे जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने और कठोर कार्रवाई की घोषणा नहीं हो जाती।

 

हाइवे जाम से आमजन भी भारी परेशानी में पड़ गए। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को घंटों धूप में खड़े रहना पड़ा। प्रशासनिक अधिकारी लगातार लोगों से बातचीत कर रहे हैं ताकि किसी तरह जाम खुलवाया जा सके और हालात सामान्य हों।

Chamoli Cloudburst: चमोली के मोपाटा में फटा बादल, दो लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेज कर दी गई है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वहीं परिजन और ग्रामीण न्याय की मांग पर अड़े हैं। इस घटना से पूरे नगर में दहशत और गहरा आक्रोश व्याप्त है।

कासगंज में 25 हजार के इनामी बदमाश की पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तारी, एक फरार

Exit mobile version