Maharajganj: नगर पालिका परिषद महराजगंज के चिऊरहा वार्ड निवासी हिमांशु चौधरी (उम्र लगभग 11 वर्ष), पुत्र गणेश चौधरी, बीते रविवार से रहस्यमयी तरीके से गायब था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पांच दिनों तक मासूम का कोई पता नहीं चला। गुरुवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के दूबौली गांव स्थित एक पोखरे के पास उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव बरामद होते ही परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फूट पड़ा।
परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चे की हत्या की गई है और पुलिस की लापरवाही के कारण समय रहते उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। आक्रोशित भीड़ ने महराजगंज-फरेंदा हाइवे को जाम कर दिया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी तथा उनके घर गिराने की मांग पर अड़ गए। इस दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ हाइवे पर जमा हो गई, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
महराजगंज: चिउरहा वार्ड निवासी 11 वर्षीय हिमांशु चौधरी बीते रविवार से रहस्यमयी ढंग से लापता था। 5 दिन बाद उसका शव दूबौली गांव के पोखरे के पास मिला। मासूम की दर्दनाक मौत से क्षेत्र में सनसनी और आक्रोश। परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं।#JusticeForHimanshu #Maharajganj #UPNews pic.twitter.com/T9bzKRjK99
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 29, 2025
सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिस से धक्का-मुक्की शुरू कर दी। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया, लेकिन परिजन तब तक आंदोलन पर डटे रहे जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने और कठोर कार्रवाई की घोषणा नहीं हो जाती।
हाइवे जाम से आमजन भी भारी परेशानी में पड़ गए। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को घंटों धूप में खड़े रहना पड़ा। प्रशासनिक अधिकारी लगातार लोगों से बातचीत कर रहे हैं ताकि किसी तरह जाम खुलवाया जा सके और हालात सामान्य हों।
Chamoli Cloudburst: चमोली के मोपाटा में फटा बादल, दो लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेज कर दी गई है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वहीं परिजन और ग्रामीण न्याय की मांग पर अड़े हैं। इस घटना से पूरे नगर में दहशत और गहरा आक्रोश व्याप्त है।
कासगंज में 25 हजार के इनामी बदमाश की पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तारी, एक फरार

