हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में स्वतंत्रता से पहले आजादी के महत्व को जन- जन तक पहुंचाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। जिसको लेकर सांडी विकास खण्ड में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
Hardoi Crime: पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी की हत्या, पति फरार, पुलिस ने शुरू की तलाश
जानकारी के मुताबिक, इसी क्रम में विकास खण्ड सांडी में खण्ड शिक्षा अधिकारी डा. सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर के विभिन्न मार्गों से तिरंगा यात्रा निकाली गई जिससे पूरा वातावरण भारत माता के जय घोष से गूंज उठा। तिरंगा यात्रा में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षको ने प्रतिभाग किया।देशभक्ति के गीत और लहराते हुए राष्ट्रीय ध्वज के ब्लाक संसाधन केंद्र से शुरु हुई पद यात्रा मे सैंकड़ों शिक्षक सम्मिलित हुए। नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए यात्रा हर घर तिरंगा का संदेश देते हुई पूर्ण हुई।रैली में उच्च प्राथमिक विद्यालय किला सांडी ,देव दरबार इंटर कालेज व विश्व बन्धु इंटर कालेज के बच्चों ने बढ़- चढ़कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बोलते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी डा सुनील कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में राष्ट्रीयता की भावना का विकास होता है। हम सभी अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज को पूरे सम्मान के साथ फहराएँ।
यात्रा में दुर्गेश तिवारी,सर्वदमन सिंह, मो.अफजाल, अजीत शुक्ल,अतुल यादव, राम प्रताप, वीरेंद्र कुमार, शेरपाल, पुष्पेंद्र शुक्ल,शाहीन अख्तर , देवेंद्र तिवारी, संजय शुक्ला,अवनीश यादव , राजेश शर्मा , संदीप श्रीवास्तव ,इरशाद अली ,रामौतार सुमन , तेजबहादुर , नीलम देवी , अनुराधा शुक्ला,रत्ना पांडेय , सन्तोष ,इदरीश मोहम्मद ,राखी श्रीवास्तव ,शबीहुल हसन , ,प्रभाकर मिश्र ,पुष्पेंद्र चौहान ,अरुण अवस्थी , प्रशांत शुक्ला , अनुज कुमार सिंह , विकास शर्मा, , ललित त्रिपाठी , रवि प्रताप सिंह , सुनील कुमार,धीरेंद्र प्रताप, शनी , आदित्य यादव , धीरज कुशवाहा , नवनीत , राजपाल , रसूल अहमद , भगवान बख्स , कीर्ति कुमार , जावेद आलम, ज्ञानेंद्र सिंह,चंद्रभान , अनुराधा शुक्ला, शुभा वर्मा,रत्न त्रिपाठी, मीनू गुप्ता,साधना कुशवाहा, गरिमा कुशवाहा, चमेली देवी व हुमा नाज आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Beta feature
Beta feature

