सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से ओबरा पुलिस ने चोरी के एक मामले में कबाड़ व्यवसायी सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तीन नाबालिगों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने मौके से चोरी किए गए 143 किलो तांबा (मोटर बैंडिंग तांबे का तार) और 120 किलो एल्युमीनियम का तार बरामद किया है। बरामद माल की कीमत लगभग 2 लाख रुपये है।
क्या है पूरा मामला
घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 8 लाख रुपये बताई जा रही है। सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में 25 जुलाई 2025 को यह गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों में कबाड़ व्यवसायी सुनील कुमार अग्रहरी (22 वर्ष) पुत्र स्व. काशीनाथ अग्रहरी, निवासी भलुआ टोला, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र और दीपक कुमार उर्फ मोखे पुत्र लालजी, निवासी बिल्ली, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र शामिल हैं। इनके साथ तीन बाल अपचारियों को भी अभिरक्षा में लिया गया है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर सुबह लगभग 6:30 बजे चोपन रोड बिल्ली चढ़ाई से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 16-17 जुलाई 2025 की रात उन्होंने डाला मोड़ से आगे एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान की छत काटकर तांबे का तार चोरी किया था। चोरी का माल कबाड़ व्यवसायी सुनील कुमार अग्रहरी की दुकान पर बेचा गया था। सुनील अग्रहरी को स्कार्पियो वाहन से चोरी का खरीदा हुआ तांबा और एल्युमीनियम वाराणसी ले जाते समय बिल्ली चढ़ाई के पास से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में थाना ओबरा में वादी सुमंत मौर्या द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिस पर मुकदमा अपराध संख्या 159/2025 दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया है।