Site icon Hindi Dynamite News

हरदोई में सनसनीखेज घटना: अज्ञात महिला का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

यूपी के हरदोई जनपद में इस वक्त दहशत फैली हुई है, जब से एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
हरदोई में सनसनीखेज घटना: अज्ञात महिला का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक हैरत अंगेज घटना सामने आई है, जहां बेनीगंज थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बता दें कि शव बरामद के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई और देखते देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

इस जगह पर मिला महिला का शव
बता दें कि अज्ञात महिला का शव बेनीगंज के ग्राम छोटी ढकिया के पास यूके लिपट्स के बाग में बेला बाबा पुल के पास एक पेड़ के नीचे पड़ा मिला। महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है और लंबाई करीब 5 फीट है। मृतका ने लाल रंग की साड़ी और लाल रंग का ब्लाउज पहन रखा था। उसके कानों में सफेद धातु के बाले भी थे।

मर्चरी में रखवा दिया है शव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्थानीय लोगों द्वारा मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं क्षेत्र अधिकारी हरियावां अजीत चौहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शव को मर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है और महिला की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

घटना पर पुलिस अधीक्षक का बयान
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने मामले की जांच के लिए आवश्यक निर्देश दिए। वहीं पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है। महिला की पहचान के लिए हरदोई पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि अगर किसी को इस महिला के बारे में कोई जानकारी हो तो वह पुलिस से संपर्क करे सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Exit mobile version