Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident: बरेली में तेज रफ्तार वाहन ने सवारों को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल

आंवला क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Road Accident: बरेली में तेज रफ्तार वाहन ने सवारों को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल

बरेली: जनपद के आंवला क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह दुर्घटना बदायूं मार्ग पर स्थित कनगांव भट्टे के सामने उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार ईको वैन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हादसे में घायल युवकों की पहचान गौरव और अनिल के रूप में हुई है, जो पालमपुर गौटिया के निवासी हैं। दोनों युवक थाना बिशारतगंज क्षेत्र के एक गांव में आयोजित दावत में शामिल होने जा रहे थे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि  ईको वैन का चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था और अचानक सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सड़क पर फिसल गई और दोनों युवक दूर जा गिरे।

घायलों का इलाज

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को तत्काल सरकारी एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) आंवला भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। हालांकि, दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

लोगों ने की सुरक्षा की मांग

स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद सड़क पर रफ्तार पर लगाम लगाने और सड़क सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाने की मांग की है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बदायूं मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में खासा नाराजगी है।

चालक की तलाश शुरू

वहीं पुलिस ने ईको चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि चालक की पहचान की जा रही है और उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटना पहुंचाने की धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा। यह सड़क हादसा एक बार फिर से ट्रैफिक नियमों और सड़क सुरक्षा को लेकर लापरवाही की तस्वीर पेश करता है। प्रशासन और वाहन चालकों की सतर्कता ही ऐसी घटनाओं से बचाव का एकमात्र उपाय है।

Exit mobile version