Site icon Hindi Dynamite News

UP Crime: नई दुल्हन ने किया ये हाल, मचा हड़कंप

कोटवा गांव में शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे एक नव विवाहिता ने अपने कमरे में कर लिया ये हाल। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
Published:
UP Crime: नई दुल्हन ने किया ये हाल, मचा हड़कंप

बलिया: मनियर थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे एक नव विवाहिता ने अपने कमरे में दुपट्टा का फंदा बनाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई जब किसी ने उसके कमरे में ससुर को भोजन दने के लिए आवाज देते हुए दरवाजा खोला। इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस व मायके वालों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर, मृतका के नाना ने इस मामले में पति, ननद व दो जेठानी पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत चार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार मनियर थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी सपना 22 वर्ष पत्नी नरेंद्र चौहान शुक्रवार की सुबह अपने ससुर को चाय दिया। इसके बाद अपने वह कमरे में चली गई और पंखे के हुक में दुपट्टा का फंदा बनाकर अपनी आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब किसी सदस्य ने ससुर को भोजन देने के लिए आवाज लगाते हुए उसके कमरे का दरवाजा खोला। इसके बाद परिजनों ने शोर मचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर निवासी संतोष चौहान की पुत्री सपना की शादी हिंदू रीति-रिवाज से दो मार्च 2025 को मनियर थाना के कोटवां गांव निवासी नरेंद्र चौहान पुत्र हरिहर चौहान नपद बलिया के साथ हुई थी।

मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी

इस मामले में मृतका के नाना बब्बन चौहान निवासी नवादा थाना गडवार जनपद बलिया ने तहरीर में उल्लेख किया है कि मेरे दामाद संतोष चौहान ने अपनी क्षमता के अनुसार 90000 रुपया अकाउंट से एवं तीन लाख नगद के साथ ही सोने की एक चैन, एक अंगूठी दहेज में ससुराल पक्ष को दिया था। बावजूद मेरी पोती से ससुराल पक्ष के लोग बुलेट एवं तीन लाख रुपए की मांग कर रहे थे। जब हम लोगों ने देने में असमर्थता जताई तो मेरी पोती की हत्या कर दी और उसके शव को दुपट्टा का फांसी का फंदा बनाकर पंखे के हुए में लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश किया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जेठानी क्रमश: पूजा देवी पत्नी वीरेंद्र चौहान, रीना देवी पत्नी कन्हैया चौहान, ननद चम्पा देवी पुत्री हरिहर चौहान व पति नरेंद्र चौहान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। इस बाबत मनियर थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि मृतका के नाना के तहरीर के आधार पर पति समेत चार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version