Site icon Hindi Dynamite News

जालौन में बुजुर्ग के साथ परिजनों ने किया ऐसा काम, सुनकर कांप जाएगी रूह, जानें पूरा मामला

जालौन में एक बुजुर्ग को उनके ही परिवार वालों ने रजिस्ट्री कार्यालय में पीटना शुरू कर दिया, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
जालौन में बुजुर्ग के साथ परिजनों ने किया ऐसा काम, सुनकर कांप जाएगी रूह, जानें पूरा मामला

जालौन: जालौन जिले की माधौगढ़ तहसील में उस समय हंगामा मच गया, जब एक बुजुर्ग को उनके ही परिवार वालों ने रजिस्ट्री कार्यालय में पीटना शुरू कर दिया। दरअसल, यह घटना बुधवार को तहसील परिसर में हुई, जहां ग्राम लिडऊपुर निवासी वृद्ध जसराम अपनी जमीन का कुछ हिस्सा बेचने के लिए रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे थे। लेकिन, उनके परिजनों को इस बात की जानकारी मिलते ही वे आक्रोशित हो गए और तहसील परिसर में पहुंचकर बुजुर्ग के साथ मारपीट शुरू कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, परिजन बुजुर्ग को जबरदस्ती खींचकर और उनके हाथ-पैर पकड़कर उन्हें घर ले गए। इस घटना का वीडियो कुछ लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया।

जमीन की रजिस्ट्री कराने गया था बुजुर्ग

जानकारी के अनुसार, जसराम अपनी जमीन का एक हिस्सा गांव के ही कुछ लोगों को बेचने के इरादे से माधौगढ़ तहसील के रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे थे। उनके साथ एक युवक भी था, जो इस सौदे में उनकी मदद कर रहा था। लेकिन, जैसे ही इस बात की भनक जसराम की पत्नी, बेटियों और बेटे को लगी, वे तुरंत तहसील परिसर पहुंच गए। गुस्से में आए परिजनों ने न केवल जसराम को पीटना शुरू किया, बल्कि उनके साथ आए युवक पर भी हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, परिजनों ने बुजुर्ग को रजिस्ट्री कार्यालय से जबरन बाहर निकाला और उनके हाथ-पैर पकड़कर उन्हें खींचते हुए अपने साथ ले गए।

वीडियो वायरल होने पर सामने आया मामला

इस घटना ने तहसील परिसर में मौजूद लोगों को स्तब्ध कर दिया। कई लोग इस घटनाक्रम को देखते रहे, जबकि कुछ ने अपने मोबाइल फोन से इसका वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोग इस मामले पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

स्थानीय प्रशासन ने इस मामले की जानकारी मिलने पर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक परिजनों या बुजुर्ग की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। पुलिस और प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है, क्योंकि यह न केवल कानून-व्यवस्था का मामला है, बल्कि एक बुजुर्ग के साथ हुए दुर्व्यवहार का भी गंभीर मुद्दा है।

Exit mobile version