Site icon Hindi Dynamite News

डकैती को दिया था अंजाम, इनामी बदमाश प्रयागराज से ऐसे चढ़ा UP STF के हत्थे

यूपी एसटीएफ ने डकैती की घटना को अंजाम देने वाले इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
डकैती को दिया था अंजाम, इनामी बदमाश प्रयागराज से ऐसे चढ़ा UP STF के हत्थे

प्रयागराज: यूपी एसटीएफ काफी दिनों से फरार अपराधियों के सक्रिय होकर आपरधित घटनाएँ कारित करने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की टीमों को निर्देशित किया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताया गया कि थाना कर्नलगंज में में वांछित अभियुक्त समीर दूरदर्शन केन्द्र के पास के पास मौजूद है। जो कहीं बाहर भागने की फिराक मैं है। मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना पर टीम ने पहुँचकर अभियुक्त समीर को गिरफतार कर लिया गया।

आरोपी का कबूलनामा

समीर ने बताया कि यह मूलरूप से ग्राम सुम्हा तिवारीपुर खुर्द थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला है। उसका एक संगठित गिरोह है जो डकैती, लूट एवं चोरी आदि की घटनाएं करता है। इस गिरोह का सरगना अभियुक्त समीर के गांव का ही शहनशाह है। इस गिरोह के सदस्य समीर वासिद अली, शेबू, मो सलीम एवं शक्ति सिंह आदि मुख्य रूप से सक्रिय है।

लूट की योजना

इसी दौरान गिरोह का सदस्य तहनशाह समीर के घर आया और बताया कि मनमोहन पार्क चौराहा कटरा प्रयागराज में एक सरिया की दुकान है जहाँ से लगभग 2 से 2.5 करोड रुपये मिल जायेगें। घटना को अंजाम देने के लिए एक दिन पहले वह अपने साथियों के साथ सरिया की दुकान पर जाकर रेट पूछने के बहाने रेकी की और थाना क्षेत्र सोरांव स्थित एचपी पेट्रोल पम्प के कैशियर से लूट की घटना को अंजाम दिया गया।

ऐसे दिया था लूट को अंजाम

गिरोह ने मिलकर मनमोहन पार्क के पास बानाक्षेत्र कर्नलगंज स्थित सरिया की दुकान में असलहे के साथ घुसकर प्रियंक कुमार गुप्ता द उसके मतीजे मनी गुप्ता को गन प्वाइंट पर लेकर 6 लाख रूपये की लूट किये। घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग प्रतापगढ़ चले गये और लूट का पैसा आपस में बांट लिये। उक्त घटना के सम्बन्ध में अभियुक्त समीर की जानकारी हुई कि थाना कर्नलगंज पर अभियोग पंजीकृत हुआ है, जिसमें गिरोह के सरगना व इस घटना में शामिल अन्ना अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार हो चुके है और मो सलीम न्यायालय के समक्ष आमसमर्पण कर चुका है। इस बात की जानकारी होने पर यह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए इधर-उधर उभर छिपकर रह रहा था तभी मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।

Exit mobile version