Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur Volleyball competition: वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन; खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन

इंटर कॉलेज बढ़यापार में 69वीं जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन उत्साह, अनुशासन और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले भर के स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Gorakhpur Volleyball competition: वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन; खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन

Gorakhpur: गोरखपुर ग्रामोदय इंटर कॉलेज बढ़यापार में 69वीं जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन उत्साह, अनुशासन और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले भर के स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि का प्रेरक उद्बोधन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह ने अपने उद्बोधन में खेलकूद के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि विद्यार्थियों में टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व जैसे गुणों का विकास भी करता है। यह सर्वांगीण विकास का आधार है।”

विशिष्ट अतिथियों ने बढ़ाया आयोजन का मान

आयोजन में विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री श्रीनिवास शुक्ला, डॉ. अजीत सिंह (सह जिला विद्यालय निरीक्षक, गोरखपुर), विद्यालय के प्रबंधक श्री दुबे जी, श्री सुभाष राय (प्रबंधक, जनता इंटर कॉलेज दुबौली) और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता यशस्वी प्रधानाचार्य श्री वाचस्पति शुक्ला (प्रांतीय सदस्य, प्रधानाचार्य परिषद) ने की।

कुशल संचालन और आयोजन का उद्देश्य

ग्रामोदय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य और संयोजक श्री हरेराम मिश्रा के नेतृत्व में इस आयोजन का सफल संचालन हुआ। उन्होंने कहा, “इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल के प्रति रुचि जागृत करना, उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करना और सामूहिक सहयोग को बढ़ावा देना है।”

प्रधानाचार्यों का सम्मान समारोह

प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न तहसीलों से पधारे प्रधानाचार्यों का सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ। सम्मानित होने वालों में डॉ. रणजीत सिंह (तहसील प्रभारी, खजनी), डॉ. पंकज सिंह (इंटर कॉलेज बहुरीपार), डॉ. अजय पाण्डेय (इंटर कॉलेज भटहट), डॉ. अनिल मिश्रा (इंटर कॉलेज उरुवा), श्री महानंद द्विवेदी (इंटर कॉलेज रमपुरवा), श्री शैलेंद्र कुमार (इंटर कॉलेज मदनपुरा), डॉ. मनोज राय (इंटर कॉलेज भीटी खोरिया), और डॉ. गिरिजेश पाण्डेय (इंटर कॉलेज अमहिया) शामिल रहे। अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण, अंग वस्त्र, बैज और टोपी के साथ किया गया।

छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी खेलकूद प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। समापन समारोह में विजेता टीमों को पुरस्कार और प्रशस्तिपत्र प्रदान किए गए, जिसने खिलाड़ियों का मनोबल और बढ़ाया।

खेल के माध्यम से शिक्षा और अनुशासन का संदेश

यह प्रतियोगिता न केवल खेलकूद का उत्सव थी, बल्कि शिक्षा, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का संदेश देने वाला एक मंच भी साबित हुई। इस आयोजन ने विद्यार्थियों में नेतृत्व, सहयोग और खेल भावना को प्रबल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Exit mobile version