Site icon Hindi Dynamite News

घुघली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन नाबालिग छात्राएं अचानक कहां मिलीं, जानिए पूरी कहानी

पुलिस अधीक्षक सोमेंन्द्र मीना के निर्देशन में चल रहे अपहृताओं की बरामदगी अभियान के तहत घुघली थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र से लापता हुई तीन नाबालिग छात्राओं को पुलिस ने गोरखपुर के मोहद्दीपुर स्थित विन्धवासिनी पार्क क्षेत्र से सकुशल बरामद किया।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
घुघली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन नाबालिग छात्राएं अचानक कहां मिलीं, जानिए पूरी कहानी

Maharajganj: पुलिस अधीक्षक सोमेंन्द्र मीना के निर्देशन में चल रहे अपहृताओं की बरामदगी अभियान के तहत घुघली थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र से लापता हुई तीन नाबालिग छात्राओं को पुलिस ने गोरखपुर के मोहद्दीपुर स्थित विन्धवासिनी पार्क क्षेत्र से सकुशल बरामद किया।

लापता होने की जानकारी और प्रारंभिक कार्रवाई

पुलिस के अनुसार, तीनों छात्राएं अलग-अलग गांवों की रहने वाली हैं और एक ही विद्यालय में कक्षा 8 की छात्राएं हैं। 17 अक्टूबर को तीनों घर से स्कूल जाने के लिए निकली थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। परिजनों की सूचना पर थाना घुघली में मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस टीमों को तत्काल तलाश में लगाया गया।

पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष कुँवर गौरव सिंह, एसओजी, स्वाट टीम, सर्विलांस सेल और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने लगातार प्रयास किया। टीम ने विभिन्न सुरागों और तकनीकी साधनों का इस्तेमाल करते हुए आखिरकार 26 अक्टूबर की शाम तीनों नाबालिग छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया।

Maharajganj News: चौक नगर पंचायत में घटिया निर्माण पर बवाल, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप; जानें क्या है पूरा मामाला

बरामदगी के दौरान पूछताछ

पुलिस की पूछताछ में तीनों छात्राओं ने बताया कि वे बिना बताए घूमने के लिए घर से निकल गई थीं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके साथ किसी ने जबरदस्ती या अपहरण नहीं किया। पुलिस ने बताया कि छात्राओं की सुरक्षा और मानसिक स्थिति का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

विधिक कार्यवाही और सुरक्षा

बरामदगी के बाद पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक सोमेंन्द्र मीना ने बताया कि अपहृताओं की सकुशल बरामदगी प्राथमिकता है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी और जागरूकता अभियान जारी रहेंगे।

Maharajganj: छठ महापर्व पर पनियरा में मातम, राजगीर मिस्त्री की करतूत से गांव में कोहराम

जनता से अपील

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बच्चों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध स्थिति की तुरंत सूचना पुलिस को दें। साथ ही, अभिभावकों से आग्रह किया गया है कि बच्चे बिना बताए घर से बाहर न जाएं।

Exit mobile version