Maharajganj: ग्राम पंचायत करमहा में रविवार को किसानों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने तथा फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से विशेष कैंप का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान अमरजीत साहनी की अगुवाई में आयोजित इस कैंप में गांव तथा आसपास के क्षेत्र के किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मौके पर ही पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की।
पंजीकरण कराने की अपील
कार्यक्रम में पहुंचे जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कन्नौजिया ने किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के माध्यम से किसान सरकारी योजनाओं, अनुदान, फसल बीमा, पीएम किसान तथा अन्य लाभकारी कार्यक्रमों से सीधे जुड़ सकेंगे। उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराने की अपील की।
Maharajganj: निचलौल में अनियंत्रित ट्रेलर पलटा, चालक ने नियंत्रण करने की पूरी कोशिश की मगर…
किसानों को जागरूक किया
कैंप में मौजूद एसडीएम जितेंद्र कुमार ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रकाश डालते हुए किसानों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि शासन किसान हितों को सर्वोपरि रखते हुए समय-समय पर नई योजनाएं लागू करता है, जिन्हें पाने के लिए समय पर रजिस्ट्री आवश्यक है।
दस्तावेज सत्यापन में सहयोग प्रदान
कानूनगो विजय त्रिपाठी, बीटीएम सदर सोनू सिंह तथा लेखपाल अविनाश साहनी ने किसानों को तकनीकी जानकारी देते हुए पंजीकरण की प्रक्रिया समझाई। वहीं ग्राम सचिव रामपाल यादव, रोजगार सेवक प्रमोद विश्वकर्मा एवं पंचायत सहायक अमूल्य रतन गुप्ता ने कैंप में पहुंचे किसानों को फार्म भरवाने और दस्तावेज सत्यापन में सहयोग प्रदान किया।
Maharajganj News: बेलहिया में 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप, रहस्यमय मौत पर सवाल
कार्यक्रम लगातार आयोजित
ग्राम प्रधान अमरजीत साहनी ने कहा कि सरकार की तरफ से किसानों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं। इन योजनाओं का लाभ गांव के हर किसान तक पहुंचे, इसी उद्देश्य से यह कैंप आयोजित किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी किसानों के हित में ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे।

