Site icon Hindi Dynamite News

सड़क हादसे में घायल पूर्व कैबिनेट मंत्री फतेह बहादुर सिंह से मिलने अस्पताल पहुंचे CM Yogi

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट फतेह बहादुर सिंह गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे सड़क हादसे में घायल हो गए थे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लखनऊ पहुंचे और हादसे में घायल फतेह बहादुर सिंह का अस्पताल पहुंचकर हाल जाना।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
सड़क हादसे में घायल पूर्व कैबिनेट मंत्री फतेह बहादुर सिंह से मिलने अस्पताल पहुंचे CM Yogi

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लखनऊ पहुंचे और हादसे में घायल फतेह बहादुर सिंह का अस्पताल पहुंचकर हाल जाना इस दौरान फतेह बहादुर सिंह की पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रही। सोमवार शाम उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट फतेह बहादुर सिंह गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे सड़क हादसे में घायल हो गए थे, जिनका इलाज लखनऊ केके अस्पातल में चल रहा हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फतेह बहादुर सिंह की एक्सरे रिपोर्ट को भी देखा और डॉक्टरों से भी उनकी मौजूदा हालात की जानकारी ली।

हाल ही में उद्घाटित गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर सोमवार देर शाम करीब 7 बजे सिकरीगंज थाना क्षेत्र महादेवा के पास एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह के पुत्र कैंपियरगंज से भाजपा विधायक और राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री फतेह बहादुर सिंह इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये थे।

फतेह बहादुर सिंह के साथ उनके सुरक्षाकर्मी और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को इलाज के लिए अग्रवाल  हॉस्पिटल, जुबली रोड में भर्ती कराया गया था जंहा से फतेह बहादुर सिंह को लखनऊ रेफर कर दिया गया था।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब फतेह बहादुर सिंह कार में सवार होकर गोरखपुर की ओर जा रहे थे। उनकी स्कॉर्ट की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई थी। उसी समय पीछे से आ रही उनकी लग्जरी कार भी उससे भिड़ गई, जिससे टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि कार में सवार सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की।

डॉक्टरों के अनुसार, पूर्व मंत्री खतरे से बाहर हैं, उनके हाथ में फ्रैक्चर हुआ है, जिसका डाक्टरों ने प्लास्टर किया है।

Exit mobile version