Site icon Hindi Dynamite News

Basti News: कोतवाली थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

बस्ती में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Basti News: कोतवाली थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

बस्ती: बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ऐसी शर्मनाक और दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी है। एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के इस मामले ने न केवल मानवता को शर्मसार कर दिया है, बल्कि पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठा दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में घटी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने देर रात उस समय बच्ची को निशाना बनाया, जब वह अपने घर में सो रही थी। आरोपी ने चुपके से बच्ची को उठाया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। बच्ची जब अपने घर लौटी, तो उसकी हालत देखकर परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। बच्ची के गुप्तांग से खून बह रहा था और वह दर्द से कराह रही थी। बच्ची की मां ने तुरंत उसे नहलाया-धुलाया और आनन-फानन में जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंची।

बच्ची को हायर मेडिकल सेंटर किया गया रेफर

वहीं मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंच गई। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान बच्ची की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। बच्ची की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है और परिवार सदमे में है। इस घटना ने न केवल परिवार को झकझोर कर रख दिया, बल्कि पूरे शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

लोगों का कहना है कि अगर पुलिस रात में नियमित गश्त करती और क्षेत्र में सतर्कता बरतती, तो शायद यह घटना टल सकती थी। इस मामले ने पुलिस की लापरवाही और निष्क्रियता को सामने ला दिया है, जिसके चलते स्थानीय निवासियों में गुस्सा बढ़ रहा है।

दूसरी तरफ, पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई है, जो आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने करने में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

Exit mobile version