Bareilly: बरेली के मुख्य रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। जंक्शन पर खड़ी एक मालगाड़ी के आखिरी डिब्बे से अचानक धुआं उठता दिखा। प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों और रेलवे स्टाफ ने जब डिब्बे से उठता घना धुआं देखा तो वहां अफरा-तफरी मच गई। तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और कुछ ही मिनटों में रेलवे कर्मचारी व RPF टीम मौके पर पहुंच गई।
डिब्बे को ट्रेन से अलग कर नियंत्रण में की आग
अधिकारियों ने बताया कि मौके पर पहुंचकर सबसे पहले आग पकड़ चुकी बोगी को पूरी ट्रेन से अलग किया गया, ताकि आग बाकी डिब्बों में न फैले। इसके बाद टीम ने पानी की बाल्टियों और उपलब्ध फायर सेफ्टी उपकरणों का उपयोग करके आग पर काबू पाया। कार्रवाई इतनी तेजी से की गई कि आग तेजी से बढ़ने से पहले ही बुझा दी गई।
कोई जनहानि नहीं, जांच जारी
रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की है कि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है और रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक वजह सामने आएगी। बताया जा रहा है कि डिब्बे में मौजूद किसी सामग्री में शॉर्ट सर्किट या गर्मी के कारण आग लगी हो सकती है, लेकिन इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
सतर्कता बढ़ाई गई, सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू
घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने जंक्शन पर सुरक्षा को और कड़ा कर दिया है। आसपास के क्षेत्र की भी जांच की गई है ताकि किसी और तरह के खतरे की संभावना न रहे। स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों और कर्मचारियों को सुरक्षित दूरी पर रखा गया, जबकि आग बुझाए जाने के बाद बोगी को निरीक्षण के लिए अलग कर दिया गया।
शादी के कुछ दिन बाद ही बरेली की युवती को मिली ऐसी धमकी, पुलिस तक पहुंचा मामला; पढ़ें पूरी खबर
यात्रियों ने राहत की सांस ली
जिस वक्त डिब्बे से धुआं उठ रहा था, कई यात्री प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे। अचानक स्थिति बिगड़ने से लोग चिंतित हो उठे, लेकिन समय रहते कार्रवाई होने से एक बड़े हादसे से बचा जा सका। यात्रियों ने RPF और रेलकर्मियों की कार्यशैली की सराहना की।
बरेली में बड़ा हादसा टला: बैगुल नदी में जा गिरी कार, जानें हादसे के बाद का मंजर
रेलवे विभाग ने कहा है कि इस घटना को गंभीरता से लिया गया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए जाएंगे।

