हिंदी
बरेली जिले के थाना शीशगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार सुबह स्विफ्ट डिज़ायर कार बैगुल नदी के पुल से गिर गई, जिससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को नदी से निकालकर अस्पताल भेजा।
शीशगढ़ में बड़ा हादसा (सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
Bareilly: शुक्रवार बरेली जनपद के थाना शीशगढ़ क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब खेड़ा सराय से मानपुर सामान लेने जा रही एक स्विफ्ट डिज़ायर कार बैगुल नदी के पुल से गिर गई। हादसे में कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा सुबह करीब साढ़े दस बजे के आसपास हुआ, जब तेज रफ्तार में जा रही स्विफ्ट डिज़ायर कार (UP25 CN 7886) अचानक अनियंत्रित हो गई और पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में गिर गई। कार में सवार थे आदिल (20), कासिम (25), फरमान (20), सलमान (21) और गुड्डू (28), सभी ग्राम खेड़ा सराय, थाना शीशगढ़ के निवासी हैं।
Bareilly Violence: बरेली हिंसा की जांच को पहुंचेगी सपा की टीम, माता प्रसाद पांडे करेंगे नेतृत्व
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोग और पुलिस ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को नदी से बाहर निकाला। एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने परिजनों को भी सूचना दे दी है और उपचार जारी है।
बरेली में बड़ा हादसा
स्विफ्ट डिज़ायर कार बैगुल नदी में गिरी, 5 लोग गंभीर रूप से घायल। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी को सुरक्षित निकाला गया। #RoadAccident #Bareilly #RescueOperation @Uppolice pic.twitter.com/3M2kaT7gpt
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 14, 2025
थाना शीशगढ़ पुलिस के अनुसार, "घटना स्थल पर हालात सामान्य हैं और कानून व्यवस्था में कोई समस्या नहीं है। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।" पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
Bareilly Violence: बरेली हिंसा पर दरगाह आला हजरत का फूटा गुस्सा, किया ये बड़ा खुलासा
यह हादसा बहुत बड़ा रूप ले सकता था, लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से पांचों घायल युवकों की जान बच गई। घटना के बाद पुल के आसपास का क्षेत्र कुछ समय के लिए यातायात के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो गई।