आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला कांग्रेस में शामिल, पार्टी का भी किया विलय

डीएन ब्यूरो

युवजन श्रमिका रायथू तेलंगाना पार्टी (YSRTP) की संस्थापक और पार्टी चीफ वाईएस शर्मिला दिल्ली में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

वाईएस शर्मिला कांग्रेस में शामिल
वाईएस शर्मिला कांग्रेस में शामिल


नई दिल्ली: युवजन श्रमिका रायथू तेलंगाना पार्टी (YSRTP) की संस्थापक और चीफ वाईएस शर्मिला गुरूवार को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई। इसके साथ ही वाईएसआरटीपी का कांग्रेस  में विलय हो गया है। वाईएसआरटीपी और कांग्रेस लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं की मौजूदगी में वाईएस शर्मिला ने कांग्रेस को ज्वाइन किया। 

वाईएसआरटीपी के कांग्रेस में विलय के बाद उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस में कोई पद दिया जा सकता है।

शर्मिला बुधवार रात को दिल्ली पहुंची। शर्मिला ने मंगलवार को हैदराबाद में अपनी पार्टी की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा था कि वह और पार्टी के अन्य नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी सहित शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगे तथा दिल्ली में एक ‘‘महत्वपूर्ण’’ घोषणा करेंगे।  

बता दें कि शर्मिला अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाई एस राजशेखर रेड्डी की बेटी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की छोटी बहन हैं।










संबंधित समाचार