रायबरेली: सड़क किनारे लघुशंका कर रहे युवक की बाइक ले उड़े चोर, पुलिस ने किया खुलासा

डीएन संवाददाता

रायबरेली के लालगंज थाना क्षेत्र के अंदर एक युवक की बाइक उस समय चुरा ली गई जब वह लघुशंका करने के लिये सड़क किनारे रुका। पुलिस ने आज दो दिन बाद चोरों को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

चोरी की बाइक के साथ पकड़े गए अभियुक्त
चोरी की बाइक के साथ पकड़े गए अभियुक्त


रायबरेली: सड़क किनारे बाइक में चाबी छोड़कर लघु शंका करने गए युवक की बाइक तीन लोग मौका पाकर चुरा ले गए। हालांकि पुलिस ने मोटरसाइकिल चुराने वाले लोगों को दो दिन के भीतर ही बाइक सहित धर लिया। मामला लालगंज थाना क्षेत्र का है।

डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सरेनी रोड़ पर बेहटा कलां गांव के पास गुरुवार की यह घटना है। प्रतापगढ़ जनपद के कुशफेरा देवपुर निवासी नवनीत मौर्य गुरुवार की शाम को कस्बे की ओर आ रहा था। बेहटा कलां गांव के निकट जब वह पहुंचा तो उसे लघुशंका लगी। युवक ने अपनी बाइक में चाबी लगाकर सड़क किनारे खड़ी कर दी और वह वहीं पास में ही खड़े होकर लघुशंका करने लगा।

तभी उधर से गुजर रहे तीन युवकों ने मौके का फायदा उठाकर बाइक स्टार्ट की और बाइक लेकर रफू चक्कर हो गए। पीड़ित युवक जब तक कुछ समझ पाता यह मामला हो गया। परेशान युवक सम्बंधित क्षेत्र के थाने गया और बाइक चोरी की घटना के बारे में पुलिस को लिखित शिकायत दी पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी। 

 उसके बाद आज सरेनी कोतवाली की हद में आने वाले भोजपुर निवासी रोशन सिंह पुत्र समरजीत, कोरवां निवासी दिनेश कुमार पुत्र लाल प्रसाद व हरकिशुन खेड़ा गांव निवासी सत्यपाल पासी पुत्र सूर्यपाल को बाइक चुराने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया उनके पास से वह चोरी की गई बाइक भी बरामद हो गई। लालगंज थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीनों को मलपुरा गांव के निकट नहर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।










संबंधित समाचार