रायबरेली: सीसीटीवी के जरिये रंगे हाथ पकड़े गए मोबाइल चोर

डीएन ब्यूरो

बीज भंडार में फसलों के लिए दवाई लेने आए दो भाई दुकानदार का मोबाइल चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए

सीसीटीवी कैमरे में मोबाइल चोरी करता युवक
सीसीटीवी कैमरे में मोबाइल चोरी करता युवक


रायबरेली। महराजगंज कस्बे में मोबाइल चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। बताया जा रहा है दो भाई बीज खरीद केंद्र पर दवाई लेने आये थे तभी उन्होंने इस चोरी को अंजाम दिया।

जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र कुमार मौर्य की बछरावां रोड पर खाद बीज भंडार की दुकान है। दुकानदार ने बताया कि अन्य लोगों के साथ साथ दुकान में थाना महराजगंज के बावन बुजुर्ग बल्ला गाँव के दो भाई पूरन दीक्षित व अमन दीक्षित खेत की फसल के उपयोग में आने वाली दवाई लेने आये थे। पूरन दीक्षित ने अपने छोटे भाई अमन दीक्षित को हाथ से इशारा किया की मोबाईल काउंटर पर रखा है। और इसे चुरा लो। तभी दोनों भाइयों की काली करतूत सामने आ गई। चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जब सुरेंद्र कुमार ने अपना मोबाइल ढूंढा तो वह नही मिला। सीसीटीवी वीडियो देखा गया तब अमन व पूरन की साफ-साफ मोबाइल चुराते हुए दिखे। इसके बाद डॉयल 112 को बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी वीडियो देखा तब पूरन दीक्षित अमन दीक्षित‌ तब पुलिस उनके घर पहुंची अमन दीक्षित को कोतवाली पुलिस लेकर आई। तब इन दोनों भाइयों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए मोबाइल चुराने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।










संबंधित समाचार