UP की स्मार्ट सिटी का ये Viral Video देख हैरान रह जाएँगे आप, स्कूटी सवार युवक महिला के साथ सीधा गिरा नाले में बनी सड़क में

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस Video को देख आप भी हैरान रह जाएँगे। सड़क कहां, नाला कहां? कुछ पता नहीं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शानदार सड़कें और व्यापक विकास के दावों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूपी के इस वायरल Video को देख आप भी हैरान रह जाएँगे। सड़क कहां है और नाला कहां है? इसका  कुछ पता नहीं। स्कूटी सवार युवक महिला के साथ सड़के से सीधे नाले में जा गिरा। दोनों की जैसे-तैसे जान बच गई। वीडियो को लेकर कई तरह के कमेंट्स सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं।

इस वीडियो को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी रिट्विट किया है और योगी सरकार पर तंज कसा है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का बताया जा रहा है। अलीगढ़ को 8 साल से स्मार्ट सिटी घोषित किया गया है।

यहां सड़क पर स्कूटी में जा रहा युवक और महिला अचानक नाले में गिर पड़े। नाले में गिरने के बाद ही पता चला कि जिस पर वे सड़क समझकर आगे बढ़ रहे थे, वह एक नाला था। हालांकि दोनों की जान बच गई। 

अखिलेश यादव ने पहले उक्त वीडियो को रिट्विट किया। उसके बाद नाले में गिरने वाली महिला का वीडियो भी शेयर व रिट्विट करते हुए लिखा “8 साल से घोषित स्मार्ट सिटी अलीगढ़ में खुले नाले में स्कूटी समेत गिरकर चोटिल हुई पुलिसवाले की पत्नी से जब पूछा गया कि अलीगढ़ तो स्मार्ट सिटी घोषित है तो उन्होंने कहा ये नगर निगम की लापरवाही है और किस नजर से आपको ये शहर स्मार्ट सिटी लग रहा? भाजपा ने सिर्फ जनता को गुमराह किया है”!

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं और यूपी की योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।










संबंधित समाचार