Uttar Pradesh: दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिर की भावुक अपील..
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे राज्यों में फंसे कामगारों और मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचाने का भरोसा दिलाते हुए एक बार फिर भावुक अपील की है कि सभी लोग थोड़ा धैर्य रखें साइकिल से या पैदल न चलें। पैदल चलना आपके स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे राज्यों में फंसे कामगारों और मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचाने का भरोसा दिलाते हुए एक बार फिर भावुक अपील की है कि सभी लोग थोड़ा धैर्य रखें साइकिल से या पैदल न चलें। पैदल चलना आपके स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है।
सभी कामगार/श्रमिक जनों से अपील है कि आप लोग दूसरे प्रदेश से घर आने के लिए साइकिल से या पैदल न चलें। थोड़ा धैर्य रखें। @UPGovt अन्य राज्य सरकारों से समन्वय स्थापित करते हुए आपकी सुरक्षित वापसी की पूरी कार्यवाही को युद्धस्तर पर आगे बढ़ा चुकी है:मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी
यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) May 8, 2020
योगी ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार सभी मजदूरों और कामगारों को अपने घर वापस लाने की कार्ययोजना तैयार की है। इसके लिये बस और ट्रेन चलाई गयी है। सभी लोगों को अपने अपने घरों तक सुरक्षित पहुंचाया जायेगा।(वार्ता)
यह भी पढ़ें |
यूपी सीएम की रेस में सबसे आगे हैं योगी आदित्यनाथ