CoronaVirus in UP: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से उत्तर प्रदेश में हालत चिंताजनक, बढ़ती जा रही मरीजों की संख्या

डीएन ब्यूरो

कोरोना के संकट के कारण उत्तर प्रदेश की हाल काफी चिंताजनक होती जा रही है। रविवार को भी उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जिससे अब मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी (फाइल फोटो)
यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी (फाइल फोटो)


लखनऊः रविवार को 89 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3467 पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें: भारत में बीते 24 घंटों में आए सबसे ज्यादा मामले, तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या 

यूपी में अभी तक कुल 129955 लोगों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं और इसमें से 125696 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया है, वहीं 792 की रिपोर्ट आना बाकी है। 

यह भी पढ़ेंः कोरोना संकट के बीच फिर शुरू होगी रेल सेवा, आज शाम से बुक कर सकते हैं टिकट

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पिछले 24 घंटे के दौरान 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में अब कुल संक्रमित रोगियों की संख्या 74 तक पहुंच गई है जबकि 51 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को भी चले गए है।

बाराबंकी जिले में रविवार को पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक गुजरात और मुंबई से आए लोगों को हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के स्कूलों में क्वारन्टीन किया गया था। आठ मई को स्वास्थ्य विभाग ने लक्षणों के आधार पर सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा था।










संबंधित समाचार