विधानसभा चुनाव की तैयारी में मनोयोग से जुटें कार्यकर्ता: आमिर हुसैन

डीएन ब्यूरो

शनिवार को जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गयी। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

विधानसभा चुनाव की तैयारी में मनोयोग से जुटें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता
विधानसभा चुनाव की तैयारी में मनोयोग से जुटें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता


महराजगंज: समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने कहा कि 2022 के विधान सभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ रही है, कार्यकर्ताओं को मनोयोग से बूथ स्तर पर लग जाने की जरूरत है l

इस बैठक में बूथ स्तर पर संपर्क संवाद और मजबूती, पोस्टल बैलेट वोट की जागरूकता, मतदाता सूची में नाम शामिल किए जाने और काटे जाने की निगरानी, झंडा लगाओ अभियान और चुनाव से ठीक पहले सरकार के इशारे पर ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी पर चर्चा की गयी।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पूर्व मंत्री और सपा नेता सुशील टिबड़ेवाल ने दो दर्जन गांवों का किया सघन दौरा

जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का बोलबाला है l गरीब किसान मजदूर बेरोजगार नौजवान सब परेशान हैंl जनता में भाजपा के खिलाफ आक्रोश है जो सरकार बदलने की निशानी हैl सरकार घबराकर ईडी और इनकम टैक्स के छापे सपा नेताओं के घर पर डलवा रही है।

बैठक में भाई रामलाल यादव, अमीर खान, सत्यपाल यादव, कुंदन सिंह, विजय यादव, मक्खु प्रसाद, रफीउल्लाह, राममिलन गौड़, राधाकांत यादव, शमीम खान, राहुल पाण्डेय, महेंद्रानंद जायसवाल, सूरज यादव, राजेश निषाद, नंदलाल गौड़, रहमत अली, ऋषभ दुबे आदि उपस्थित रहे l

यह भी पढ़ें | Maharajganj: विधानसभा चुनाव के लिए कल से नामांकन प्रक्रिया शुरू, देखिए कैसी हैं तैयारियां










संबंधित समाचार