महराजगंज: पूर्व मंत्री और सपा नेता सुशील टिबड़ेवाल ने दो दर्जन गांवों का किया सघन दौरा
मतदान की तारीख 3 मार्च तय है। ऐसे में विभिन्न दलों के नेताओं के चुनाव प्रचार में कड़ाके की ठंड और गलन आड़े नहीं आ पा रही है। विभिन्न दलों के नेता चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंके हुए हैं। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
सिसवा/झुलनीपुर (महराजगंज): आदर्श आचार संहिता और कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और 317 सिसवा विधानसभा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने दो दर्जन गांवों का किया सघन दौरा किया।
श्री टिबड़ेवाल ने बैदौली, कलनहीं, मिठौरा, बढ़या फार्म, डोमाकाटी, बजहीं, झुलनीपुर, अरदौना, बहुआर, अहिरौली, बजहां, ढ़ेसों, गिरहिया, शीतलापुर, भेड़िहारी आदि दो दर्जन गांवों का दौरा किया।
यह भी पढ़ें |
विधानसभा चुनाव की तैयारी में मनोयोग से जुटें कार्यकर्ता: आमिर हुसैन
इस दौरान समाजवादी पार्टी के इलाके के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।
आम जनता से मुलाकात के दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि तीन मार्च को साइकिल निशान पर बटन दबाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है ताकि आपके इलाके की हर एक समस्या का समाधान हो सके।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने का काम किया है। यदि इन सबसे छुटकारा पाना है तो हर हाल में तीन मार्च को साइकिल वाला बटन दबाना होगा।