कहीं देखी है ऐसी LIVE पिटाई: शराब कारोबारी को ग्रामीणों ने जमकर धुना

डीएन संवाददाता

महराजगंज में सैकड़ों महिलाओं और पुरूषों ने मिलकर एक शराब कारोबारी की दुकान में तोड़ फोड़ की और कारोबारी की जमकर धुनाई भी कर डाली।



महराजगंज: जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल में शराब कारोबारी को महिलाओं ने जमकर धुना है। देशी शराब की दुकान खोलने पर आक्रोशित महिलाएं और युवाओं ने जबरदस्त हंगामा किया। आक्रोशित महिलाओं ने कारोबारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस मारपीट में कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: रंगे हाथों पकड़े गये चोर को बिजली के खम्भे से बांधा

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आबादी के बीच शराब की दुकान खुलने से आस पास के बहू-बेटियों का जीना दुश्वार हो गया था। मना करने के बाद भी कारोबारी दुकान को हटाने को तैयार नहीं था, इसी बात को लेकर शराब कोरोबारी और ग्रामीणों के बीच झड़प होने लगी।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: सीओ से अभद्रता करने वाले तीन सिपाहियों को एसपी ने किया निलंबित

इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से लगभग सैकड़ों महिलाएं, पुरूषों और लड़कों ने शराब की दुकान को चारों तरफ से घेर लिया और दुकान में तोड़-फोड़ करते हुए कारोबारी को दौड़ा कर पीटा।  कारोबारी लोगों के सामने हाथ जोड़कर अपनी जान की भीख मांग रहा था।

इसके घटना की जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी है।










संबंधित समाचार