मुजफ्फरनगर: दहेज की मांग न पूरी होने पर विवाहिता की हत्‍या, केस दर्ज

डीएन ब्यूरो

मुजफ्फरनगर में दहेज के लिये ससुराल वाले ने एक महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी। इतना ही नहीं बिना उसके माता-पिता को सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर


मुजफ्फरनगर:  मुजफ्फरनगर में दहेज के लिये ससुराल वाले ने एक महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी और बिना उसके माता-पिता को सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि घटना कोतवाली थाना इलाके में मिमलाना रोड पर सोमवार को हुई।

यह भी पढ़ें महराजगंज: एसएसबी और पुलिस ने मिलकर एक करोड़ की हेरोइन के साथ एक को दबोचा

क्षेत्राधिकारी हरीश भदौरिया ने बताया कि मौत के बारे में सूचना मिलने के बाद महिला बबीता के परिवार वालों ने यहां प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि उनकी दहेज की मांग पूरी नहीं होने के कारण ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: डीसीएम व ऑटो से टक्‍कर के बाद रेस्‍टोरेंट में घुसा ट्रक, 3 की मौत

अधिकारी ने बताया कि बबीता और सतेन्द्र कुमार की 2012 में शादी हुई थी। कुमार, उसकी मां उषा और दो अन्य के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया जबकि अन्य आरोपियों की तलाश के लिये अभियान शुरू किया गया है। (भाषा)










संबंधित समाचार