Kerala: केरल में मगरमच्छ ने किया महिला पर हमला, ऐसे बची महिला की जान
केरल के वायनाड जिले के पनामारम इलाके में बुधवार को अपने घर के पास एक नदी में नहाने और कपड़े धोने गई एक महिला पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
वायनाड: केरल के वायनाड जिले के पनामारम इलाके में बुधवार को अपने घर के पास एक नदी में नहाने और कपड़े धोने गई एक महिला पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया।
पनामारम थाने के एक अधिकारी ने कहा कि हमले में महिला के बाएं हाथ में चोट आई है।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र: मगरमच्छ ने किया किशोर पर हमला, ग्रामीणों ने लाठी डंडे से पीटकर किशोर को बचाया
उन्होंने कहा कि इलाज कराने के बाद पीड़िता ने एक टीवी चैनल को बताया कि मगरमच्छ ने उसे गहरे पानी में खींचने की कोशिश की। सौभाग्य से, पास में मौजूद उसकी बहन ने लकड़ी के एक मोटे डंडे से वार कर उसे मगरमच्छ से छुड़ाने में मदद की। मगरमच्छ फिर पानी में चला गया।
पीड़िता ने कहा कि इलाके में बहुत सारे मगरमच्छ हैं, लेकिन किसी पर हमला किए जाने की यह पहली घटना है।
यह भी पढ़ें |
केरल: कुख्यात बदमाश मरदु अनीश पर जेल में हमला