पुलिस थाने में महिला के साथ मारपीट, राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट, जानिये तेलंगाना का ये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने राज्य के एक थाने में महिला के साथ कथित रूप से हुई मारपीट की घटना के सिलसिले में शुक्रवार को सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन
तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन


हैदराबाद: तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने राज्य के एक थाने में महिला के साथ कथित रूप से हुई मारपीट की घटना के सिलसिले में  सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजभवन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, सुंदरराजन को मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से 15 अगस्त को राचाकोंडा कमिश्नरी सीमा के एक पुलिस थाने में लंबाडा आदिवासी समुदाय की महिला के साथ हुई मारपीट के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ।

विज्ञप्ति में कहा गया कि उन्होंने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और रचाकोंडा के पुलिस आयुक्त से 48 घंटे के भीतर घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

राज्यपाल ने इसके अलावा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी (आईआरसीएस) की रंगारेड्डी जिला शाखा को पीड़िता के घर जाने और उसे तुरंत सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।

सार्वजनिक उपद्रव के मामले में हिरासत में ली गई एक महिला के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में बृहस्पतिवार को दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।










संबंधित समाचार