Chhath Puja: क्या इस बार कोरोना के कारण फीकी पड़ जाएगी छठ पूजा की रौनक?

डीएन ब्यूरो

कोरोना के कारण इस साल सभी त्योहारों पर ग्रहण सा लग गया है। वहीं बिहार के महापर्व को लेकर भी लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए क्या इस साल भी धूमधाम से मनाया जाएगा छठ या नहीं

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः इस साल सभी त्योहारों को साथ-साथ छठ पूजा पर भी कोरोना का ग्रहण लग गया है। कोरोना और छठ पूजा को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नए नियम बनाए हैं।

छठ पूजा सार्वजनिक स्थानों पर मनाने की अनुमति नहीं
दिल्ली के मुख्य सचिव ने कहा-दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी किया है जिसमें सभी डीएम, पुलिस, डीडीसी और सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि नवंबर में छठ पूजा त्योहार / उत्सव को राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक स्थानों / नदी तटों / मंदिरों आदि में अनुमति नहीं हो।

कोरोना के कारण लिया ये फैसला
बताया जा रहा है कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसके कारण दिल्ली सरकार ने ये फैसला लिया है। डीडीएमए (दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथारिटी-DDMA) ने फैसला लेते हुआ कहा है कि- अगर कोई निजी तौर पर अपने निज स्थल पर छठ पर्व मनाना चाहता है तो वह मना सकता है. हालांकि इस दौरान भीड़, सोशल डिस्‍टेंसिंग समेत कोरोना वायरस महामारी से बचाव के सभी उपाय होने चाहिए।










संबंधित समाचार