Corona in Delhi: कोरोना से मौत पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार का अहम फैसला

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर चल पड़ी है। कोरोना मामलों को रोकना मुश्किल होता जा रहा है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से अचानक मौत के मामलों में उछाल देखने मिल रहा है। बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए सरकार ने नए नियम बनाए हैं। 

दिल्ली सरकार का अहम फैसला
अब दिल्ली के सभी सरकारी सैम्पल कलेक्शन सेंटर पर रैपिड एंटीजन टेस्ट और RT-PCR टेस्ट के लिए सैम्पल देने आए लोगों का ऑक्सिजन सेचुरेशन लेवल चेक करना भी अनिवार्य होगा। इससे संबंधित आदेश दिल्ली सरकार की ओर से जारी कर दिया गया है जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा। अगर किसी व्यक्ति का ऑक्सिजन सेचुरेशन लेवल 94% से कम होता है तो उसे अनिवार्य रूप से डॉक्टर से परीक्षण कराने का परामर्श देना होगा।

कोरोना से बढ़ रही मौतों की संख्या
बता दें कि दिल्ली में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। जिससे मौतों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने ये कदम उठाया है। दिल्ली में 1 अगस्त से 31 अगस्त तक कोरोना से 458 मौतें हुईं थीं।










संबंधित समाचार