सीआईएसएफ कांस्टेबल का गला घोंटने के आरोप में पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के घिटोरनी इलाके में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक कांस्टेबल की उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के घिटोरनी इलाके में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक कांस्टेबल की उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल की पत्नी एम.के., हरियाणा के झज्जर जिले की रहने वाली है और उसके दो बच्चे हैं।

उन्होंने बताया कि महिला के प्रेमी महेंद्रगढ़ जिले के 24 वर्षीय राहुल यादव उर्फ ​​दीपक ने कांस्टेबल का गला घोंट कर उसे मार डाला । इसके बाद कांस्टेबल की पत्नी ने अपने पति की हत्या की बात छिपाने की कोशिश की।

पुलिस ने बताया कि वसंत कुंज दक्षिण पुलिस थाने को बुधवार को सूचित किया गया कि राजीव (38) शौचालय में फिसल कर गिर गया जिसके बाद उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल ने पुलिस को बताया कि उसे मृत अवस्था में यहां लाया गया।

पुलिस के मुताबिक, एम.के. ने अस्पताल को बताया था कि राजीव को पहले बिजली का झटका लगा और इसके चलते शौचालय में ही उसकी मौत हो गई थी। उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे।

उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ कांस्टेबल राजीव घिटोरनी के नव शक्ति अपार्टमेंट में किराए के मकान में रहता था।

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मनोज सी ने बताया कि शनिवार को उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का कारण गला घोंटना निकला, जिसके बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया।

डीसीपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर घटना के समय एक व्यक्ति के दो बार इमारत में प्रवेश करने और वहां से जाने का पता चला। पूछताछ करने पर एम.के. ने बताया कि वह शख्स राहुल यादव उर्फ ​​दीपक है। यादव को पकड़ा गया और उससे पूछताछ की गई।

उन्होंने बताया कि दीपक ने खुलासा किया कि कांस्टेबल की पत्नी के साथ उसके संबंध थे और बुधवार को उसका झगड़ा कांस्टेबल के साथ हुआ था, जिसके दौरान उसने उसका गला दबा दिया।

पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल के दम तोड़ने के बाद यादव और एम.के. ने उसकी लाश को पानी से भरी बाल्टी के अंदर डाल दिया और उसमें एक बिजली की रॉड डुबो दी ताकि यह लगे कि बिजली का झटका लगने से उसकी मौत हुई है।

 










संबंधित समाचार