दिल्ली में हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में कर्ज दी गई रकम वापस मांगने को लेकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 22 वर्षीय एक युवक और उसके दो सहायकों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


नई दिल्ली: दिल्ली में कर्ज दी गई रकम वापस मांगने को लेकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 22 वर्षीय एक युवक और उसके दो सहायकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कर्ज मुख्य आरोपी ने लिया था और मृतक अपने पैसे वापस मांग रहा था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान देव राजपूत, अनुराग सूद (19) और अनिकेत शर्मा (22) के रूप में हुई है। तीनों बादली गांव के निवासी हैं।

यह भी पढ़ें | दिल्ली दंगों के दौरान हेड कांस्टेबल रतन लाल की हत्या के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त (बाहरी दिल्ली) हरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि समयपुर बादली इलाके में हुई हत्या के मामले में पुलिस को एक खुफिया सूचना मिली। सोमवार को पुलिस दल ने रानी बाग के दीपाली चौक में तीनों आरोपियों को दबोच लिया।

अधिकारी के अनुसार, आरोपी ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को विक्की पर धारदार हथियार से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई। राजपूत ने पीड़ित को पीछे से पकड़ रखा था जबकि शर्मा ने उसके चेहरे, छाती और पेट पर छुरे से वार किया।

राजपूत ने पुलिस को बताया कि विक्की से उसने पैसे उधार लिए थे और विक्की कई बार अपने पैसों की मांग कर चुका था। विक्की से छुटकारा पाने के लिए राजपूत ने सूद और शर्मा के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।

यह भी पढ़ें | उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में चाकू घोंपकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

 










संबंधित समाचार