Crime in Maharajganj: जिसके हाथ थी देश का भविष्य बनाने की जिम्मेदारी, उसी पर लगा ये घिनौना आरोप
महराजगंज जिले में एक शिक्षक पर जबरदस्ती एक शिक्षिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए क्या है पूरा मामला..
महराजगंजः जिस शिक्षक को देश के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी दी गई है आज उसी पर घिनौना काम करने का आरोप लगा है। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया की पुलिस को भी इसमें शामिल होना पड़ा।
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस ने डीआईजी बाप-बेटे को इस तरह सिखाया सबक, पहुंचे दोनों जेल
महराजगंज के नौतनवा क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में तैनात गाजीपुर के रहने वाले अध्यापक पर फरेंदा क्षेत्र की शिक्षिका उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। असल में दोनों बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। शिक्षिका हाथरस जिले की रहने वाली है, और फरेंदा क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है। वंही गाजीपुर के रहने वाले शिक्षक नौतनंवा क्षेत्र के एक विद्यालय में तैनात हैं। शिक्षिका की तहरीर के मुताबिक आरोपित शिक्षक फरेंदा में ही उसके रूम के बगल वाले कमरे में रहते थे। शिक्षा विभाग में कार्यरत होने के चलते दोनों में जान पहचान के बाद बातचीत भी होती थी। शिक्षिका का आरोप है कि मार्च 2019 को कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीली पदार्थ मिलाकर शिक्षक ने उसे पिला दिया। फिर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए थे।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: संदिग्ध अवस्था में मिली 70 वर्षीय वृद्ध की लाश, जमीनी रंजिश को लेकर किया गया हमला
यह भी पढ़ें: तस्करों पर बढ़ी पुलिस की सख्ती..
शादीशुदा होने के बाद भी शिक्षक ने दिसंबर 2019 में इस शिक्षिका के साथ कैम्पियरगंज के गौरीशंकर मंदिर में शादी कर ली। शादी की बात जब शिक्षक के घर वालों को हुई तो उसकी पत्नी, भाई यहां आए। उस समय विवाद भी हुआ था। इसके बाद शिक्षक व शिक्षिका अलग हो गए।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बच्ची के साथ युवक ने की दुष्कर्म की कोशिश, गांव वालों ने जमकर की धुनाई
शिक्षिका फरेंदा में रहने लगी और शिक्षक नौतनवा में। शिक्षिका के मुताबिक छह मई को आरोपित शिक्षक उसके कमरे पर आया। दरवाजा बंद कर चाकू के बल पर हत्या की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया।
मामले के बारे में फरेन्दा कोतवाल ने बताया कि शिक्षिका की तहरीर पर नौतनंवा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक के खिलाफ धारा 376, 506 में केस दर्ज किया गया है। पूछताछ शुरू कर दी गई है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।