यूपी निकाय चुनाव: महराजगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये जानिये जनता किसे देगी वोट, समझिए सत्ता की सीढ़ी का ये समीकरण
निकाय चुनाव को लेकर अपने-अपने वादों के साथ एक बार फिर प्रत्याशी जनता के बीच जा रहे है। प्रत्याशी हर तरह से वादों का पिटारा जनता के बीच खोलकर उनका विश्वास हासिल कर रहे है, महराजगंज नगरपालिका सदर का नया सुल्तान कौन और कैसे होना चाहिए। देखिये डाइनामाइट न्यूज़ पर लोगों ने क्या रखी राय
महराजगंज नगर पालिका चुनाव में नगर के चेयरमैन को लेकर लोगो में उत्सुकता बढ़ गई है। इस कड़ी में आज हम बात कर रहे हैं कि आखिर नगर पालिका अध्यक्ष पद के दावेदारों को लेकर क्या है जनता का मू़ड़। सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा से मैदान में उतरे प्रत्याशियों के तरकश में आखिर वो कौन से तीर हैं, जिनसे वे पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर निशान साध सकते हैं।
इसी मुद्दे को लेकर आज डाइनामाइट न्यूज़ टीम जनता के बीच पहुँची और उनका ओपिनियन जाना कि 100 करोड़ सलाना बजट वाले नगर पालिका महराजगंज का नया सुल्तान कौन होगा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज जिले की 2 नगर पालिका और 8 नगर पंचायतों के चेयरमैन का आरक्षण घोषित, पढ़िये पूरी लिस्ट
शहर का प्रथम नागरिक होना मान-सम्मान में वृद्धि तो करता ही है साथ ही इस चमकदार कुर्सी पर बैठने वाला व्यक्ति हर साल सौ करोड़ रुपये के बजट का वारा-न्यारा करता है। यह एक बड़ा कारण है कि चुनाव में यहां प्रत्याशियों की बाढ़ सी आ जाती है।
डाइनामाइट न्यूज़ की टीम जब जनता का मूड जानने नगर पालिका में समाहित हुए गांव चौपरिया पहुंची तो वहा के लोगों में बीते जिम्मेदारों के खिलाफ जबर्दस्त भड़ास निकाला। चौपरिया गावं करीब डेढ़ वर्ष पहले एरिया विस्तार के तहत नगर पालिका में शाममिल हुआ।
यह भी पढ़ें |
LIVE Result: नौतनवा नगर पालिका और सोनौली नगर पंचायत के चेयरमैन और सभासद चुनाव का लेटेस्ट परिणाम
लेकिन वहां विकास के नाम पर खानापूर्ति ही हुई है। वहां के लोगों ने कहा कि यहां सिर्फ जमीनों पर कब्ज़ा किया गया। रोड, बिजली,पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से क्षेत्र को नदारद रखा गया। अब नए चेयरमैन से इन लोगों को ज्यादा उम्मीदें लगी हैं।
नगर वासियों का कहना है कि भारी भरकम बजट के बावजूद भी विकास के नाम पर यहां अब तक सिर्फ खानापूर्ति ही हुई है। इसलिये अस बार वे ऐसे प्रत्याशी को मत देने का मन बना रहे हैं, जो जमीन पर उतकर काम कर सके और क्षेत्र में विकास की गंगा बहा सके।