West Bengal: पश्चिम बंगाल में हाथी ने किया हमला, हादसे में 2 की मौत

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में हाथी के हमले की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल), 11 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में हाथी के हमले की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जिले के झरिया गांव में बुधवार तड़के एक जंगली हाथी ने एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली। उन्होंने कहा कि हाथी के हमले के एक अन्य मामले में मंगलवार रात संग्रामपुर गांव में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।

मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ)एस. कुलंदीवेल ने ऐसे मामलों से निपटने के तरीकों पर चर्चा के लिए पुलिस अधीक्षक वैभव तिवारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

यह भी पढ़ें | Accident in Bengal: रेलवे ट्रैक पर ले रहे थे सेल्फी अचानक आई ट्रेन, 2 की मौत, एक घायल

बैठक में, हाथियों की आवाजाही से प्रभावित - सोनामुखी, बरजोरा और बेलियातोर थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस दलों को तैनात करने पर भी चर्चा हुई ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने में वन कर्मियों की मदद की जा सके।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

यह भी पढ़ें | Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार

अविनाश










संबंधित समाचार