West Bengal: मुख्य सचिव एच के द्विवेदी को मिला छह माह का सेवा विस्तार, जानिये ये बड़ी बातें

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एच के द्विवेदी को इस वर्ष दिसंबर तक के लिए, छह माह का सेवा विस्तार दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एच के द्विवेदी का सेवा विस्तार
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एच के द्विवेदी का सेवा विस्तार


कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एच के द्विवेदी को इस वर्ष दिसंबर तक के लिए, छह माह का सेवा विस्तार दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। द्विवेदी भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1988 बैच के अधिकारी हैं और वह शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो रहे थे। अब केन्द्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से उनके सेवा विस्तार को मंजूरी मिलने के बाद वह दिसंबर तक राज्य के मुख्य सचिव के तौर पर सेवाएं देते रहेंगे।

यह भी पढ़ें | West Bengal: खड़गपुर में बिस्किट बनाने की फैक्टरी में लगी आग, जानिये पूरा अपडेट

सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने केन्द्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को मार्च में पत्र लिख कर अगले छह माह के लिए द्विवेदी के सेवा विस्तार का अनुरोध किया था।

उन्होंने  बताया, ‘‘ कल तक वहां से कोई जवाब नहीं आया था। 28 जून की तारीख वाला आदेश आज प्राप्त हुआ।’’

यह भी पढ़ें | प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की

गौरतलब है कि अल्पन बंधोपाध्याय की सेवानिवृत्ति के बाद एक जून 2021 को द्विवेदी ने यह पद संभाला था।










संबंधित समाचार