Weather Update: इन राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, जानिए आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

डीएन ब्यूरो

देश के कई राज्यों में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कुछ इलाकों में तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। जानिए कैसा रहेगा आपके राज्य में मौसम का हाल डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः महाराष्ट्र में भारी बारिश की तबाही के बाद देश के अब अन्य इलाकों में आज से भारी बारिश की संभावना है। वहीं महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में बारिश की तबाही से राहत मिलने के भी आसार है।

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों सहित उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के कई अन्य राज्यों में आज यानि रविवार से बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना जताई है। आईएमडी ने मध्य प्रदेश के 24 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने मध्य प्रदेश के 24 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

यह भी पढ़ें | Rain: मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, कई क्षेत्र जलमग्न, चार लोगों की मौत

वहीं दिल्ली में रविवार को हल्की बारिश और बूंदाबांदी के साथ आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। जबकि 26 जुलाई के लिए दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश में शनिवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और गरज के साथ बौछारें पड़ीं, राज्य के पूर्वी हिस्से में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश हुई। रविवार को भी राज्य में कुछ ऐसी ही स्थिति बनी रहने का अनुमान है।


मध्यप्रदेश के सागर जिले के राहतगढ में पिछले 24 घंटे के दौरान पांच इंच और जिले में दो इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। यहां 24 घंटे में 59.4 मिमी वारिश दर्ज की गई है, जबकि जिले के राहतगढ में सर्वाधिक पांच इंच वर्षा हुई है। पिछले साल की तुलना में इस बार लगभग चार इंच वर्षा अधिक दर्ज की गई है। 

यूपी में पूर्वी हिस्से में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश हुई। रविवार को भी राज्य में कुछ ऐसी ही स्थिति बनी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि इस माह 25 जुलाई से 27 जुलाई तक झमाझम व भारी बारिश होगी।










संबंधित समाचार