Weather Update: इन राज्यों में अगले 2-3 दिन बारिश के आसार, जानिए कैसा रहेगा आपके राज्य में मौसम का मिजाज

डीएन ब्यूरो

चक्रवाती तूफान गुलाब का असर ओडिशा-आंध्र प्रदेश-पश्चिम बंगाल में देखने को मिला है। हालांकि अब ये तूफान कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने देश के कुछ राज्यों में बारिश के आसार जताए हैं। जानिए आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल, डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः चक्रवात गुलाब कमजोर होकर दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे सटे इलाके में गहरे दबाव का क्षेत्र बन गया है। वहीं देश के कई राज्यों में अगले 2-3 दिन भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है। 

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण तेलंगाना में अधिकांश स्थानों पर आज हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने और छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। अगले 2-3 घंटे में चक्रवात गुलाब के ओडिशा की सीमाओं से बाहर होने की उम्मीद है। बहुत ज़्यादा बारिश नहीं हुई है। किसी के घायल होने या किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। 

मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक अगले 2 घंटे के दौरान दिल्ली, यूपी के अलीगंज, कासगंज, सिकंदर राव , हरियाणा के होडल, गुरुग्राम, तिजारा, रेवाड़ी, औरंगाबाद व राजस्थान के अलवर, डीग, लक्ष्मणगढ़, राजगढ़, बयाना के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी।

इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई और महाराष्ट्र में अगले 12 घंटों में तूफानी हवाएं चलने की संभावना है इसलिए विदर्भ, मराठवाडा और मध्य महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश में 2 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दो अक्टूबर से गोरखपुर जिले में झमाझम बारिश हो सकती है।










संबंधित समाचार