MCD Election: दिल्ली नगर निगम चुनाव में वोटिंग को लेकर देखिये डाइनामाइट न्यूज़ की LIVE रिपोर्ट, BJP-AAP पहुंचे चुनाव आयोग के पास

डीएन संवाददाता

दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है। कई बूथों पर आज सुबह से ही वोटिंग की रफ्तार धीमी है। डाइनामाइट न्यूज़ की टीम भी विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोटिंग का जायजा ले रही है। इस बीच मतदान के बीच आम आदमी पार्टी और भाजपा ने एक-दूसरे पर आरोप लगाये है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिये आज मतदान हो रहा है। दिल्ली में 250 वार्डों के लिए कुल 13,665 बूथ केंद्र बनाए गए हैं। अधिकतर मतदान केंद्रों पर सुबह से ही धीमा मतदान हो रहा है। एमसीडी चुनाव के लिये जारी वोटिंग के बीच आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा ने एक-दूसरे पर वोटरों के नाम काटने और चुनाव में धांधली के आरोप लगाये है। दोनों पार्टियां अपनी-अपनी शिकायत को लेकर चुनाव आयोग के पास पहुंची है। 

दिल्ली नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी में सीधी टक्कर बतायी जा रही है। मतदान के बीच भाजपा और आप ने ‘धांधली’ का आरोप लगाया है और वोटर लिस्ट से अपने-अपने समर्थकों का नाम काटने का आरोप लगाया है। इसको लेकर सियासती पारा बढ़ने लगा है। 

दिल्ली में जारी मतदान के बीच जहां बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी के करीब एक हजार समर्थकों के वोट काटे गए हैं, तो वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पार्टी के कई समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ ने भी कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान कई मतदान केंद्रों पर वोटिंग की रफ्तार धीमी देखी गई। दिल्ली नगर निगम दोपहर 2 बजे तक दिल्ली 29.87 फीसदी मतदान हुआ। इससे पहले दोपहर 12 बजे तक 18 फीसदी मतदान हुआ था। शाम 5.30 बजे होगी वोटिंग खत्म हो जायेगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राजधानी में नगर निगम चुनाव में वोटिंग के लिये सुबह ही मतदान केन्द्र के बाहर मतदाता दिखाई देने लगे थे। कई मतदान केन्द्रों में लोगों को कतार में लगते हुए देखा गया तो कई में मतदान शुरू होते ही मतदाताओं की संख्या शुरूआती दौर में कम देखी गयी।

नगर निगम के चुनाव में कुल 1349 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाने उतरे है। दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है और उसकी सभी सीमाओं पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था में 84,000 दिल्ली पुलिस, पारा मिलिट्री व होम गार्ड के जवान तैनात किए गए हैं।










संबंधित समाचार