बंगलादेश क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाजी कोच बने भारत के वसीम जाफर
भारत के पूर्व बल्लेबाज और घरेलू क्रिकेट के बादशाह कहे जाने वाले वसीम जाफर को बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी अकादमी का बल्लेबाजी कोच चुना है।
ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर को अपनी अकादमी का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया। 31 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके जाफर साल में छह महीने इस अकादमी में बांग्लादेश के बल्लेबाजों के साथ काम करेंगे।
यह भी पढ़ें: चेन्नई को पस्त कर पांचवीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस
यह भी पढ़ें |
Sports News: हमने मैदान पर बहुत गलतियां कीं: रोहित
जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने पांच शतक और 11 अर्धशतक लगाए। उन्होंने दो वनडे मुकाबले भी खेले। वह बंगलादेश क्रिकेट अकादमी के साथ साल में छह महीने बिताएंगे। जाफर अब इस अकादमी में बांग्लादेश के अंडर-19, बांग्लादेश ए और सीनियर टीम के बल्लेबाजों को ट्रेनिंग देंगे। यह जाफर का कोचिंग के क्षेत्र में पहला अंतरराष्ट्रीय कार्य होगा।
जाफर पिछले दो साल से भारत के घरेलू क्रिकेट में विदर्भ का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने विदर्भ को लगातार दो बार रणजी चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें |
Asia Cup Final: श्रीलंका ने जीता टॉस, भारत की पहले गेंदबाजी, जानिये एशिया कप के फाइनल मुकाबले का ताजा अपडेट