Assembly Elections 2021 Voting : बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में वोटिंग जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

डीएन ब्यूरो

देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव  के लिहाज से आज का दिन अहम है। पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुद्दुचेरी में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। मतदाता सुबह से मतदान केंद्र पर आने शुरू हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मतदान केंद्र पहुंचे मतदाता
मतदान केंद्र पहुंचे मतदाता


नई दिल्लीः सभी पांच चुनावी राज्यों में आज यानी 6 अप्रैल को मतदान हो रहा है. इन पांचों राज्यों में वोटिंग शुरू हो गई है। असम में जहां आखिरी चरण के लिए तो वहीं पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है। केरल , तमिलनाडु और पुडुचेरी में आज ही यानी एक ही चरण में मतदान खत्म हो जाएगा। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की सभी 30 सीटों पर भी आज ही वोटिंग हो रही है।

तमिलनाडु में आज सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 232 सीटो पर मतदान शुरू हो गया। कांग्रेस नेता पी चिंदबरम ने कंदनूर विधानसभा में मतदान किया। वहीं अभिनेता अजीत ने पत्नी के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किया। वहीं 140 और केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी की 30 सीटों के लिए भी मतदान शुरु हो गया। पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए 31 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। असम में तीसरे और अंतिम चरण के लिए 40 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हुआ।

मक्कल नीडि माईम के प्रमुख कमल हसन ने चेन्नई में मतदान किया

तमिलनाडु, केरल और पुड्डुचेरी में एक ही चरण में मतदान है। जबकि बंगाल में आठ चरणों में मतदान होना है और असम में तीसरे और अंतिम चरण का आज मतदान हो रहा है। 

बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में तीन जिलों हावड़ा, हुगली और दक्षिण 24 परगना की 31 सीटों पर कुल 205 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन सीटों पर मंगलवार की सुबह मतदान शुरू होगा। इस चरण के लिए 12 मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी। तीसरे चरण के मतदान में दक्षिण 24 परगना जिले की 16 सीटों, हुगली की आठ तथा हावड़ा की सात सीटें शामिल हैं।










संबंधित समाचार